Agra Hindi News: फैक्ट्री में बड़ा हादसा, लिफ्ट गिरने से दो किशोर मजदूरों की दर्दनाक मौत, मचा हड़कंप
मसाला फैक्टरी की लिफ्ट टूटने से दो चचेरे भाइयों की मौत
Agra Hindi News
आगरा: Agra Hindi News आगरा के थाना खंदौली क्षेत्र अंतर्गत मसाला फैक्टरी में काम कर रहे दो नाबालिग चचेरे भाइयों की लिफ्ट टूटने से मौत हो गयी। पुलिस ने बुधवार को बताया कि यह हादसा मंगलवार देर शाम हुआ, जब फैक्टरी में सामान ले लाने के लिए उपयोग की जा रही लिफ्ट अचानक टूट गयी और नीचे गिर गई। घटना के बाद फैक्टरी संचालक फैक्टरी में ताला लगाकर मौके से भाग गया।
Agra Hindi News पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मृतक 15-15 वर्ष के दो चचेरे भाई हैं। परिजनों ने फैक्टरी मालिक पर हत्या का आरोप लगाया है। थाना खंदौली के प्रभारी राकेश कुमार चौहान ने बताया कि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Facebook



