ताजनगरी में बेपनाह मोहब्बत का ऐसा सलूक, दगाबाज आशिक ने दो दोस्तों के साथ मिलकर लूटी प्रेमिका की आबरू, फिर…

Agra Gang Rape: ताजनगरी में बेपनाह मोहब्बत का ऐसा सलूक, दगाबाज आशिक ने दो दोस्तों के साथ मिलकर लूटी प्रेमिका की आबरू, फिर...

ताजनगरी में बेपनाह मोहब्बत का ऐसा सलूक, दगाबाज आशिक ने दो दोस्तों के साथ मिलकर लूटी प्रेमिका की आबरू, फिर…

Agra Gang Rape

Modified Date: March 18, 2024 / 09:46 pm IST
Published Date: March 18, 2024 9:46 pm IST

Agra Gang Rape: आगरा। उत्तर प्रदेश के ताजनगरी आगरा से एक दिलदहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां लड़की ने बेपन्हा मुहब्बत में जिस प्रेमी पर विश्वास किया, उससे इतना बड़ा धोखा मिलेगा युवती ने कभी सोचा भी नहीं था। प्रेमी ने बाइक राइडिंग के नाम पर बुलाया। खुद रेप किया फिर उसे अपने दोस्तों को सौंप दिया। दोस्तों ने बारी-बारी से आबरू लूटी। वो चीखती रही, लेकिन हैवान बने की प्रेमी को उस पर रहम भी नहीं आया। बल्कि वह चिल्लाती-बिलखती अपनी गर्लफ्रेंड को छोड़कर निकल गया। पुलिस ने FIR दर्ज कर कथित बॉयफ्रेंड मोहित और उसके दोस्त अरविन्द और योगेश को अरेस्ट कर लिया है।

Read More: PNB KYC Update: पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहक ध्यान दें… 19 मार्च से पहले करवा लें ये काम, वरना बंद हो जाएगा अकाउंट! 

थाना सिकंदरा के प्रभारी निरीक्षक नीरज शर्मा ने बताया कि युवती की दोस्ती गायत्री विहार कालोनी निवासी मोहित से थी। वह उसे 3-4 बार पहले मिलने के लिए बुला चुका था। कल भी घुमाने की बात कहकर उसने युवती को बुलाया और बाइक पर बैठाकर कैलाश के जंगल में ले गया। फिर वहां दुष्कर्म किया। इसके बाद अपने दोस्त अरविंद और योगेश को बुलाया। उन्होंने भी युवती के साथ दुष्कर्म किया और  आरोपी भाग निकले।

Read More: Bank Holidays on Holi: फटाफट निपटा लें सारे काम.. होली पर लगातार 6 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें लिस्ट

Agra Gang Rape: शिकायत के बाद आगरा पुलिस ने FIR दर्ज कर आरोपी मोहित, अरविन्द और योगेश को अरेस्ट कर लिया है। लड़की के पास युवक की पहचान के लिए सिर्फ उसका मोबाइल नम्बर था। पुलिस ने आईडी निकाली और मोहित का एड्रेस पता लगाया, जिसके बाद मोहित पकड़ा गया तो उसने ही अपने दोस्तों के नाम पाते बताये तब जाकर तीनों पकड़े गए।

 ⁠

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 


लेखक के बारे में