वायु सेवा के जवान ने की आत्महत्या

वायु सेवा के जवान ने की आत्महत्या

  •  
  • Publish Date - August 28, 2023 / 12:42 AM IST,
    Updated On - August 28, 2023 / 12:42 AM IST

बरेली (उप्र), 27 अगस्त (भाषा) भारतीय वायुसेना के एक जवान ने रविवार को बरेली के इज्जत नगर क्षेत्र में कथित तौर पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृतक की पहचान उत्तराखंड के बागेश्वर जिले के जगदीश राम (35) के रूप में हुई है। वह वायुसेना में नायक के पद पर तैनात थे।

उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला कि जगदीश राम पिछले कुछ दिनों से परेशान थे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

पुलिस को मौके से एक खत भी मिला है हालांकि सूत्रों ने उसके अंदर लिखी सामग्री का खुलासा नहीं किया है। मामले की जांच की जा रही है।

भाषा सं सलीम शोभना

शोभना