सपा नेता पर फेंका गया जूता, पूर्व सीएम ने कहा ये भाजपा की साजिश

Shoe thrown at SP leader, former CM said this is BJP's conspiracy सपा महासचिव स्‍वामी प्रसाद मौर्य पर जूता फेंके जाने को अखिलेश ने बताया भाजपा की साजिश

  •  
  • Publish Date - August 21, 2023 / 06:25 PM IST,
    Updated On - August 21, 2023 / 06:44 PM IST

Shoe thrown at SP leader: लखनऊ, 21 अगस्त। समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव ने पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य पर सोमवार जूता फेंके जाने की घटना को भाजपा की साजिश करार दिया।

यादव ने इस घटना के लिये सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को जिम्मेदार करार देते हुए कहा कि अपने सिकुड़ते जनसमर्थन से ‘घबराई’ भाजपा मुख्य मुद्दों से ध्यान हटाने के लिये ऐसी घटनाएं करा रही है।

प्रदेश की राजधानी के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित सपा के एक दिवसीय महासम्मेलन के दौरान अधिवक्‍ता के वेश में आये आकाश सैनी नाम के व्यक्ति ने मौर्य को निशाना बनाकर जूता फेंका लेकिन वह मौर्य तक पहुंचने से पहले ही बीच में गिर गया। इसके तुरंत बाद मौर्य के समर्थक सैनी पर टूट पड़े और उसे जमकर पीटा। बाद में उसे पुलिस को सौंप दिया।

read more:  VIDEO: स्कूल बस की चपेट में आया बाइक सवार, फरार होने की नीयत से ड्राइवर ने दुबारा कुचला, दर्दनाक मौत

सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) लखनऊ अनिंद्य विक्रम सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘आरोपी आकाश सैनी को पुलिस ने हिरासत में लिया है। उसे अस्पताल ले जाया गया है और उससे पूछताछ के बाद आगे की जानकारी पता चलेगी।’

इस बीच, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ऐसी घटनाओं के लिये भाजपा को जिम्मेदार ठहराया है।

Shoe thrown at SP leader: उन्होंने रविवार को घोसी विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान पर स्याही फेंके जाने की घटना का भी जिक्र करते हुए कहा, ”इस तरह के जितने भी मामले हो रहे हैं उनमें भाजपा शामिल है। अभी आपने मऊ के घोसी में हुआ मामला देखा था, जिसमें स्याही लगा दी गई थी। उसमें भी भाजपा के लोग शामिल मिले। ये जानबूझकर हम सबका ध्यान हटाना चाहते हैं।”

यादव ने कहा कि हर समाज के लोग जागरूक हो गए हैं। वे संविधान और लोकतंत्र में खुद को मिले हक और सम्मान के लिए खड़े हो चुके हैं। इन मुद्दों पर बहस ना हो इसके लिए भाजपा जानबूझकर इस तरह की घटनाएं करा रही है।

read more:  सपा महासचिव स्‍वामी प्रसाद मौर्य पर जूता फेंके जाने को अखिलेश ने बताया भाजपा की साजिश

उन्होंने कहा कि जिन नेताओं के साथ इस तरह की घटनाएं हो रही हैं, उन्हें सुरक्षा दी जाए।

अन्य पिछड़े वर्गों के प्रमुख नेताओं में शामिल किये जाने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य पिछले साल विधानसभा चुनाव से ठीक पहले भाजपा छोड़कर सपा में शामिल हो गए थे। वह महाकाव्य रामचरितमानस और हिंदू मंदिरों पर अपनी टिप्पणियों को लेकर विवादों में हैं सूत्रों ने बताया कि जूता फेंकने वाला युवक आकाश सैनी उनके बयानों से नाराज था।