वाराणसी में गंगा को प्रदूषित करने पर अलकनंदा क्रूज पर पांच हजार रुपये का जुर्माना

वाराणसी में गंगा को प्रदूषित करने पर अलकनंदा क्रूज पर पांच हजार रुपये का जुर्माना

वाराणसी में गंगा को प्रदूषित करने पर अलकनंदा क्रूज पर पांच हजार रुपये का जुर्माना
Modified Date: January 14, 2026 / 10:20 pm IST
Published Date: January 14, 2026 10:20 pm IST

वाराणसी (उप्र), 14 जनवरी (भाषा) वाराणसी में गंगा नदी को प्रदूषित करने के मामले में जिला प्रशासन ने बुधवार को अलकनंदा क्रूज पर पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने बताया कि कुछ दिन पहले अलकनंदा क्रूज के एक वाल्व से मल गंगा में प्रवाहित करने का एक वीडियो वायरल हुआ था। इस मामले की जांच के लिए नगर निगम द्वारा गठित समिति ने पड़ताल कर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की।

उन्होंने बताया कि क्रूज प्रबंधन ने जांच समिति को बताया कि संबंधित समय पर जहाज नियमित रखरखाव के लिए खड़ा था और सेप्टिक टैंक तथा सीवरेज सिस्टम की सफाई की जा चुकी थी।

 ⁠

कुमार ने बताया कि कंपनी ने दलील दी कि जिस स्थान से मल गिरता दिखा वह इमरजेंसी वाल्व था, जिसकी जांच की जा रही थी। इसी दौरान किसी कर्मचारी ने शौचालय का उपयोग किया, इसी वजह से मल सेप्टिक टैंक में जाने के बजाय सीधे गंगा में चला गया।

जिलाधिकारी के अनुसार, जांच रिपोर्ट के आधार पर क्रूज संचालक कंपनी पर पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। साथ ही प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने मामले में नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है।

कुमार ने निर्देश दिए कि इमरजेंसी वाल्व पर अलग टैंक लगाया जाए, ताकि भविष्य में किसी भी स्थिति में गंगा नदी प्रदूषित न हो।

भाषा सं. सलीम खारी

खारी


लेखक के बारे में