AMU Holi Celebration News: ‘AMU कैंपस में जमकर उड़ाएं रंग-गुलाल..’ छात्रों को मिली होली खेलने की मंजूरी, BJP सांसद ने किया था समर्थन
AMU Holi Celebration News: अब अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के एनआरएससी हॉल में होली मिलन समारोह की यूनिवर्सिटी प्रशासन ने अनुमति दे दी है।
AMU Holi Celebration News | Source : IBC24
- अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में होली मनाने का मामला इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है।
- AMU के एनआरएससी हॉल में होली मिलन समारोह की यूनिवर्सिटी प्रशासन ने अनुमति दे दी है।
- 2 दिन AMU छात्रों के लिए खुला रहेगा।
आकाश सोनी/अलीगढ़। AMU Holi Celebration News : अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के एनआरएससी हॉल में होली मिलन समारोह के लिए परमिशन नहीं मिली थी। जिसके बाद छात्रों में आक्रोश फैल गया। इसके बाद होली की परमिशन नहीं मिलने से छात्रों ने यूनिवर्सिटी प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। वहीं अब अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के एनआरएससी हॉल में होली मिलन समारोह की यूनिवर्सिटी प्रशासन ने अनुमति दे दी है।
बता दें कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में होली मनाने का मामला इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। इसे लेकर एनआरएससी हॉल के प्रोवोस्ट प्रो. बीबी सिंह ने कहा 13 और 14 मार्च को अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी का कोई भी छात्र हॉल में आकर होली खेल सकता है। 2 दिन एएमयू छात्रों के लिए खुला रहेगा। एनआरएससी हॉल में जमकर रंग और गुलाल उड़ाएं। कुछ दिन पहले ही एएमयू प्रशासन से हिंदू छात्रों ने एनआरएससी हॉल में होली मिलन समारोह मनाने की अनुमति मांगी थी। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी प्रशासन ने पूर्व में अनुमति देने से इनकार कर दिया था और कहा था कि नई परंपरा पढ़ने नहीं देंगे। हालांकि अब एएमयू प्रशासन ने इसके लिए अनुमति दे दी है।
➡️अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में होली मनाने को मंजूरी मिली
➡️NRSC हॉल में होली मिलन समारोह की यूनिवर्सिटी प्रशासन ने अनुमति दी#AMU #holi #aligarhnews #holi #holi2025 #AligarhMuslimUniversity #UttarPradesh pic.twitter.com/rgvAZAioYW
— IBC24 News (@IBC24News) March 8, 2025
बीजेपी सांसद ने किया समर्थन
इस बीच अलीगढ़ से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद सतीश गौतम ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में होली मनाने संबंधी विवाद को यह कह कर और बढ़ा दिया कि ‘‘कोई भी किसी को एएमयू परिसर में होली मनाने से नहीं रोक सकता।’’ सांसद ने हिंदू छात्रों को अपना समर्थन देते हुए कहा, ‘‘अगर किसी हिंदू छात्र को परिसर में होली मनाने में कोई समस्या आती है तो उसकी मदद करने के लिए मैं मौजूद हूं।’’

Facebook



