मथुरा (उत्तर प्रदेश), 21 जनवरी (भाषा) अमृतसर से कोरबा जाने वाली छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन को शनिवार को पहिए जाम हो जाने के कारण मथुरा जंकशन से करीब 45 किमी दूर कोसीकलां स्टेशन पर रोक दिया गया।
इस कारण दिल्ली से आगरा की ओर जाने वाली अन्य कई ट्रेनें विलंब से रवाना हुई।
रेलवे सूत्रों के अनुसार, हॉट एक्सल वाले कोच (बी—4) को बदलकर उसके यात्रियों को दूसरे डिब्बे में भेजे जाने के बाद ट्रेन को बिलासपुर की ओर रवाना कर दिया गया। इस बीच ट्रेन करीब तीन घंटे कोसीकलां स्टेशन पर रुकी रही।
उत्तर रेलवे के आगरा मण्डल की जन सम्पर्क अधिकारी प्रशस्ति श्रीवास्तव द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, सुबह आठ बजे 18238 अमृतसर—कोरबा छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस के वातानुकूलित कोच (बी—4) के नीचे से धुआं उठने की जानकारी मिलने पर मथुरा से 45 किमी पूर्व कोसीकलां स्टेशन पर रोक दी गई।
ट्रेन के हॉट एक्सल की जानकारी मिलने पर रेलवे के कर्मचारी तुरंत मौके पर पहुंच गये और बी—4 कोच को ट्रेन से अलग कर यात्रियों को अन्य डिब्बो में भेजा गया। इसके बाद आगरा छावनी पहुंचने पर एक नया डिब्बा लगाने के बाद करीब 11 बजे ट्रेन अपने तय मार्ग के अनुसार बिलासपुर जंकशन के लिए रवाना कर दी गई।
रेल प्रशासन द्वारा बताया गया है कि इस दौरान मथुरा जंकशन, राजा की मण्डी, आगरा छावनी आदि स्टेशनों पर लगातार उद्घोषणा के माध्यम से यात्रियों को लगातार स्थिति की जानकारी दी जाती रही तथा आवश्यकतानुसार व्हीलचेयर, ट्राली की सुविधा देकर नए कोच में बिठाने और उनका सामान चढ़ाने में सहयोग किया गया।
भाषा सं जफर अर्पणा
अर्पणा