Uttar Pradesh News: पति से नाराज पत्नी ने पीया कीटनाशक, गंभीर हालत में ले जाया गया अस्पताल

Uttar Pradesh News: एक विवाहिता पति से नाराज होकर कीटनाशक पी लिया। गनीमत रही कि मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी

  •  
  • Publish Date - January 18, 2025 / 10:14 AM IST,
    Updated On - January 18, 2025 / 10:14 AM IST

Uttar Pradesh News/ Image Credit : IBC24

आशू शर्मा की रिपोर्ट…

एटा: Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के एटा जिले के जलेसर में एक विवाहिता पति से नाराज होकर मायके जनपद फ़िरोज़ाबाद चली आई। परिजनों के द्वारा समझाने पर जब ससुराल लौटने लगी तो रास्ते में ही कीटनाशक पी लिया। गनीमत रही कि मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद विवाहिता को अस्पताल पहुंचाया गया और उसकी जान बचा ली गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, कासगंज जनपद के थाना कासगंज क्षेत्र के गांव बढ़ारी खुर्द निवासी विवाहिता मानवी पत्नी राजेश, दिल्ली में अपने पति के साथ रहती है। राजेश दिल्ली में बस चालक है। दो दिन पहले किसी बात को लेकर मानवी अपने पति से नाराज होकर मायके फिरोजाबाद जनपद के थाना नारखी स्थित बछगांव आ गई।

यह भी पढ़ें : CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड का अलर्ट जारी, इन जिलों में सर्द हवाओं से गिरेगा तापमान, बरतें सावधानी

सही समय में मिला इलाज

Uttar Pradesh News: शुक्रवार को मानवी अपने ससुराल वापस जा रही थी, लेकिन रास्ते में जलेसर थाना क्षेत्र कर गढ़ी रामलाल तिराहे पर उसने एक दुकान से कीटनाशक खरीदा और मौके पर ही पी लिया। जब स्थानीय लोगों ने विवाहिता की हालत बिगड़ती देखी तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने विवाहिता को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने इलाज कर उसकी जान बचा ली।

बताया जा रहा है कि विवाहिता ने मौके पर ही पूरी कीटनाशक की शीशी पी ली थी। समय रहते उपचार मिलने से उसकी हालत स्थिर है, लेकिन पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।