CM योगी की चचेरी बहन हैं अपर्णा यादव! स्वामी प्रसाद मौर्य की सांसद बेटी संघमित्रा ने खोला मोर्चा! |

CM योगी की चचेरी बहन हैं अपर्णा यादव! स्वामी प्रसाद मौर्य की सांसद बेटी संघमित्रा ने खोला मोर्चा!

सपा ज्वॉइन करने की सलाह देने पर बीजेपी सांसद संघमित्रा मौर्य भड़क गईं और सोशल मीडिया यूजर्स से दो टूक कह दिया, कृपया सलाह न दें कि मैं कहां जाऊं और क्या करूं। मैं जहां हूं, ठीक हूं। उत्तर प्रदेश के चुनावी माहौल में अब स्वामी प्रसाद मौर्य की सांसद बेटी ने भी बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:51 PM IST, Published Date : January 19, 2022/9:21 pm IST

UP elections 2022: सपा ज्वॉइन करने की सलाह देने पर बीजेपी सांसद संघमित्रा मौर्य भड़क गईं और सोशल मीडिया यूजर्स से दो टूक कह दिया, कृपया सलाह न दें कि मैं कहां जाऊं और क्या करूं। मैं जहां हूं, ठीक हूं। उत्तर प्रदेश के चुनावी माहौल में अब स्वामी प्रसाद मौर्य की सांसद बेटी ने भी बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। बदायूं सांसद संघमित्रा ने बुधवार को बीजेपी ज्वॉइन करने वाली अपर्णा बिष्ट यादव को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की चचेरी बहन बताया। वहीं बीजेपी की इस महिला सांसद ने दल-बदल को लेकर अपनी ही पार्टी की नीतियों पर तमाम सवाल खड़े कर दिए।

ये भी पढ़ें: कोहली ने तोड़ा तेंदुलकर का रिकॉर्ड, विदेशों में वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बने

संघमित्रा मौर्य ने बुधवार को अपनी फेसबुक पोस्ट में लिखा, ”संस्कार शब्द अच्छा है लेकिन संस्कार है किसके अंदर? हफ्ते भर पहले एक बेटी का पिता पार्टी बदलता है तो पुत्री पर वार हो रहा था, आज वही एक बहू अपने चचेरे भाई (योगी जी) के साथ एक पार्टी से दूसरी पार्टी में आती है तो स्वागत. क्या इसको भी वर्ग से जोड़ा जाना चाहिए कि बेटी (मौर्य) पिछड़े वर्ग की है और बहू (विष्ट) अगड़े वर्ग से है. क्या बहन-बेटी की भी जाति और धर्म होता है? अगड़ा भाजपा में आता है तो राष्ट्रवादी और वो वोट भाजपा को करेगा या नहीं, इसपे सवाल खड़ा करना तो दूर सोचा भी नहीं जाता, लेकिन पार्टी में रहने वाला राष्ट्रद्रोही, उसके वोट पे सवाल खड़े हो रहे, ऐसा क्यों?”


ये भी पढ़ें: डिजिटल भुगतान सितंबर 2021 में सालाना आधार पर 40 फीसदी बढ़ाः आरबीआई

संघमित्रा मौर्या अपने पिता स्वामी प्रसाद मौर्या के समाजवादी पार्टी में शामिल होने के बाद से सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर हैं, उनकी इस पोस्ट पर कुछ लोगों ने उनको पिता की तरह समाजवादी पार्टी ज्वॉइन करने की सलाह दे डाली। इसके जवाब में बीजेपी सांसद ने कहा, ”कृपया सलाह न दें कि मैं कहां जाऊं और क्या करूं. मैं जहां हूं, ठीक हूं.”

इससे पहले, अपने पिता के बीजेपी छोड़कर समाजवादी पार्टी में जाने पर संघमित्रा मौर्य ने कहा था कि पहले और आज भी कई परिवार ऐसे हैं, जिनके अलग-अलग सदस्य कई पार्टियों में हैं। आज अगर स्वामी प्रसाद मौर्य किसी दूसरी पार्टी में हैं, तो उनकी बेटी दूसरी पार्टी में है। संघमित्रा मौर्य से ही यह सवाल क्यों किया जा रहा है, दूसरों पर बात क्यों नहीं हो रही?