UP News: बेटी की शादी से दो दिन पहले फौजी पिता की मौत, साथी जवानों ने किया कन्यादान, सेना की वर्दी पहन निभाईं रस्में
बेटी की शादी से दो पहले फौजी पिता की मौत, साथी जवानों ने किया कन्यादान, Army soldiers performed kanyadaan, former subedar died 2 days before daughter's wedding
Army soldiers performed kanyadaan। Image Source: File Photo
मथुराः उत्तर प्रदेश में मथुरा जिले के मांट क्षेत्र में छुट्टी लेकर बेटी की शादी करने आए सैनिक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई, जिसके बाद साथी सैनिकों ने पिता का कर्तव्य निभाते हुए कन्यादान किया।
Read More: Samyuktha Menon : संयुक्ता मेनन ने एथनिक वियर में ढाया कहर, देखें तस्वीरें……
मांट के थानाध्यक्ष रंजीत वर्मा ने रविवार को बताया कि बकला गांव के रहने वाले देवेंद्र सिंह (48) की बेटी की सात दिसंबर को शादी होनी थी, जिसकी तैयारियों में वह जोर-शोर से जुटे थे, लेकिन शादी से दो दिन पहले देवेंद्र की मांट-राया रोड पर हादसे में मौत हो गई। देवेंद्र के रिश्तेदार नरेन्द्र ने बताया कि बेटी की शादी से ठीक दो दिन पहले पिता की मौत से पूरे घर में कोहराम मच गया और तैयारियां बीच में ही रुक गईं।
Read More: Amyra Dastur : अमायरा दस्तूर अपनी दिलकश अदाओं से मचा रही धमाल, उनके हुस्न पर फैंस फिदा……
नरेन्द्र ने बताया कि परिवार के सदस्य सोच-विचार कर रहे थे कि कन्यादान कौन करेगा, इसी बीच जब देवेंद्र की मृत्यु के बारे में उनकी जाट बटालियन के साथियों को पता चला तो उनके कमांडिग अधिकारी ने पांच जवानों को कन्यादान करने के लिए बकला गांव भेजा। नरेन्द्र ने बताया कि देवेंद्र के साथी सैनिकों सूबेदार सोनवीर सिंह, सूबेदार मुकेश कुमार, हवलदार प्रेमवीर, विनोद और बेताल सिंह ने गांव पहुंच कर न केवल पिता की हैसियत से बेटी का कन्यादान किया बल्कि विवाह की व्यवस्था में भी पूरी मदद की।

Facebook



