24 घंटे के भीतर ‘मिट्टी में मिल गया माफियाराज’, बेटे असद के बगल में ही दफन हुआ अतीक अहमद

पिता अतीक को भी प्रयागराज के कसारी-मसारी कब्रिस्तान के उसी जगह पर दफन किया गया जहाँ दो दिन पहले झांसी में एनकाउंटर में मारे गए उसके बेटे असद अहमद को दफन किया गया था।

  •  
  • Publish Date - April 16, 2023 / 10:55 PM IST,
    Updated On - April 16, 2023 / 10:55 PM IST

Atiq ahmed ka antim sanskar Atiq was also buried at the same place of Kasari-Masari cemetery of Prayagraj where his son Asad Ahmed, who was killed in an encounter in Jhansi, was buried two days ago.

Atiq ahmed ka antim sanskar: (प्रयागराज) महज 24 घंटे के भीतर देश के सबसे खूंखार माफियायों में शुमार अतीक अहमद का रुतबा और खौफ मिट्टी में मिल गया। तक़रीबन तीन दशकों तक जिस अतीक अहमद ने देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में दहशत का तांडव मचाया था वह आज हमेशा के लिए थम गया। अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद का आज वैधानिक तरीके से कफ़न-दफ़न कर दिया गया। पिता अतीक को भी प्रयागराज के कसारी-मसारी कब्रिस्तान के उसी जगह पर दफन किया गया जहाँ दो दिन पहले झांसी में एनकाउंटर में मारे गए उसके बेटे असद अहमद को दफन किया गया था।

जबलपुर में हुआ कोरोना विस्फोट, आज मिले इतने एक्टिव केस, अलर्ट जारी 

अतीक के मौत से भले ही उत्तर प्रदेश के लोगो ने राहत की साँस ली हो लेकिन दर्जनों पुलिसवालों के बीच हुई इस हत्या ने उत्तर प्रदेश सरकार की क़ानून व्यवस्था पर कई बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस ने फायरिंग के बाद गोली मारने वाले तीनों युवको को हिरासत में ले लिया था। आज उन्हें कोर्ट में पेश किया गया जहाँ से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल करा दिया गया। पुलिस उनसे आने वाले दिनों में और भी पूछताछ करेगी और हत्या के मुख्य वजहों को जानने का प्रयास करेगी।

अचानक बदला मौसम! राजधानी में हुई बारिश, प्रदेश के इन शहरों में अलर्ट जारी

Atiq ahmed ka antim sanskar: दूसरी तरफ इस हत्या के बाद एक्शन लेते हुए यूपी सरकार ने फ़ौरन पुलिस के शीर्ष अफसरों की मीटिंग बुलाई। सीएम योगी ने डीजी क़ानून-व्यवस्था प्रशांत सिंह और दूसरे शीर्ष अफसरों के साथ मीटिंग लेकर पूरे मामले की जानकारी हासिल की। इधर बैठक चल ही रही थी उधर अतीक अहमद की सुरक्षा में लगे करीब 17 जवानों को लापरवाही के आरोप संस्पेंड भी कर दिया गया। सीएम योगी ने कल रात ही इस पूरे हत्याकांड के न्यायिक जाँच का आदेश दे दिया था। तीन सदस्यीय टीम इस मर्डर केस की जांच करेगी और अपनी रिपोर्ट सीएमओ को सौपेगी।

सचिन तेंदुलकर और अर्जुन तेंदुलकर का अनोखा रिकार्ड, बनी IPL खेलने वाली पिता-पुत्र की पहली जोड़ी

अतीक अहमद के मौत के बाद उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश की सियासत में फिर से उबाल देखा गया। पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने इसे अपराध की पराकाष्ठा बताया तो असदुद्दीन ओवैसी ने सीधे तौर पर इस हत्या का जिम्मेदार उन्हें ठहरा दिया जो एनकाउंटर पर जश्न मना रहे थे। देश एक सभी विपक्षी दलों की तरफ से इस मामले पर कड़ी प्रतिक्रिया देखी गई। सभी ने योगी सरकार की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठायें हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें