Mafia Atiq Ahmed
atiq ahmed murder case : पिछले शनिवार को उत्तर प्रदेश के कुख्यात माफिया की पुलिस कस्टडी में हत्या कर दी गई। तीन हमलावरों के हमले में अतीक अपने भाई अशरफ समेत मारा गया, लेकिन इसके बाद जो कुछ हुआ वह बेहद चौंकाने वाला था। दरअसल अतीक की हत्या के बाद पुलिस ने एक बेहद अजीब गतिविधि का पता लगाया। पुलिस के मुताबिक़ उन्होंने जैसे ही इलाके के मोबाइल नंबर को ट्रेस करना शुरू किया उन्हें पता चला की यूपी के करीब तीन हजार मोबाइल फोन अचानक बंद हो गए। जांच में पता चला की ये सभी नंबर अतीक के रिश्तेदारों या फिर उनके थे जिनका सम्बन्ध किसी न किसी तरीके से अतीक अहमद से था।
Read More: Janjgir Champa News: फर्नीचर कंपनी के गोदाम में लगी भीषण आग, जलकर राख हुआ सामान
पुलिस ने जब जांच आगे बढ़ाई तो मालूम हुआ की यह सभी नंबर उत्तर प्रदेश के अलग-अलग 22 जिलों के थे। पुलिस की माने तो यह सभी अतीक की हत्या के बाद से बेहद डरे हुए थे। संभवतः वे किसी पूछताछ के पचड़े में नहीं पड़ना चाहते थे। उन्हें शक था की पुलिस जांच के सिलसिले में उनसे संपर्क कर सकती हैं लिहाजा उन्होंने अपना मोबाइल ही बंद कर दिया। पुलिस ने यह भी बताया की बंद हुए नम्बरो में ज्यादातर नंबर ऐसे थे जो सायबर पुलिस की रडार में थे। आने वाले दिनों में उनसे पूछताछ की जा सकती हैं।
Read More: IPL 2023: ‘यह मेरे करियर का आखिरी दौर’, CSK के कप्तान धोनी ने दिए संन्यास के संकेत
atiq ahmed murder case : एसटीएफ की माने तो अतीक और उसके परिवार की मदद करने वाले कई लोग फरार चल रहे हैं। साथ ही उमेश पाल के हत्यारों के मददगार भी या तो किसी दूसरे रिश्तेदार के घर चले गए हैं या घूमने का बहाना बनाकर प्रदेश छोड़ चुके हैं। एसटीएफ के मुताबिक जो नंबर बंद हुए हैं उनमें से ज्यादातर लोग रडार पर थे, लेकिन इस वजह से उनपर हाथ नहीं डाला जा रहा था कि शायद उनकी वजह से किसी आरोपी का पता चल जाए और उसे पकड़ा जा सके। बता दें कि ये सभी नंबर प्रदेश के 22 जिलों में स्विच ऑफ हुए हैं। हालांकि इसमें सभी नंबर अतीक के गिरोह से जुड़े नहीं हैं। इसमें कई अन्य गिरोह के बदमाशों के भी नंबर हैं।