Chachi Bhatija Love Story: प्रेमी भतीजे ने ठुकराया प्यार तो 2 बच्चों की मां ने थाने में उठाया ये फैसला, देखकर पुलिस भी रह गई दंग

Chachi Bhatija Love Story: प्रेमी भतीजे ने ठुकराया प्यार तो 2 बच्चों की मां ने थाने में उठाया ये फैसला, देखकर पुलिस भी रह गई दंग

Chachi Bhatija Love Story: प्रेमी भतीजे ने ठुकराया प्यार तो 2 बच्चों की मां ने थाने में उठाया ये फैसला, देखकर पुलिस भी रह गई दंग

Chachi Bhatija Love Story | Photo Credit: IBC24

Modified Date: October 20, 2025 / 03:40 pm IST
Published Date: October 20, 2025 3:36 pm IST
HIGHLIGHTS
  • सीतापुर में प्रेम संबंध टूटने के बाद महिला ने थाने में काटी अपनी कलाई
  • पुलिस ने तुरंत महिला को अस्पताल पहुंचाया, हालत अब स्थिर
  • घटना के बाद दोनों पक्षों की काउंसलिंग की गई

सीतापुर: Chachi Bhatija Love Story उत्तर प्रदेश के सीतापुर में 35 वर्षीय महिला ने संबंध जारी रखने से पति के भतीजे व प्रेमी के इनकार करने के बाद यहां एक थाने के अंदर कथित तौर पर अपनी कलाई काट ली। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि घटना शनिवार को जिले के पिसावां थाना क्षेत्र के कुतुबनगर पुलिस चौकी पर हुई।

Chachi Bhatija Love Story थाना प्रभारी (एसएचओ) वीरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि महिला पूजा मिश्रा ब्लेड लेकर चौकी पहुंची थी, जिससे उसने खुद को घायल कर लिया। उन्होंने बताया कि पुलिसकर्मी उसे तुरंत जिला अस्पताल ले गए और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

पुलिस के अनुसार, पूजा की वीरेंद्र से नौ साल पहले शादी हुई थी और उनके पांच व सात साल के दो बेटे हैं। उसका पति दिल्ली में काम करता है और कुछ साल पहले पति ने अपने भतीजे आलोक (23) को काम में मदद के लिए बुलाया था।इस दौरान पूजा और आलोक के बीच संबंध बन गए।

 ⁠

पुलिस ने कहा कि जब वीरेंद्र को इस प्रेम-प्रसंग के बारे में पता चला, तो उसने आलोक को वापस गांव भेज दिया। हालांकि, बाद में पूजा अपने पति और बच्चों को छोड़कर बरेली में आलोक के साथ रहने लगी, जहां वह ऑटोरिक्शा चलाता था। पुलिस ने बताया कि आलोक ने पूजा से दूरी बना ली और अपने पैतृक गांव लौट गया। इससे नाराज होकर पूजा भी सीतापुर चली गई, जहां दोनों के बीच झगड़ा हो गया और फिर उन्होंने पुलिस से शिकायत की।

एसएचओ ने बताया, ‘पुलिस चौकी पर, जब आलोक ने रिश्ता जारी रखने से इनकार कर दिया, तो पूजा ने अचानक अपनी कलाई काट ली।’ सीतापुर पुलिस ने ‘एक्स’ पर लिखा कि महिला खतरे से बाहर है और घटना के बाद दोनों की काउंसलिंग की गई। पुलिस ने कहा कि इस मामले में कोई आधिकारिक शिकायत नहीं की गई है।

इ​न्हें भी पढ़े:-

Jethalal’s Happy Diwali video: आपकी दिवाली और भी मजेदार, जेठालाल का गाना ‘हैप्पी दिवाली’ वायरल, जानें शेयर करने के आसान तरीके 

Tej Pratap Yadav News Today: तेज प्रताप यादव नहीं लड़ पाएंगे चुनाव? नामांकन रैली के दौरान कर दी बड़ी गलती, दर्ज हुआ मामला


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में