Pet Parrot Lost News: खो गया है पालतू तोता.. ढूंढकर लाने वाले को 10 हजार रुपये का नकद इनाम, आप भी पढ़ ले ये इश्तिहार..

श्तिहार में लिखा है कि मिट्ठू के गर्दन पर कंठ का निशान है और इस इश्तहार को शहर की दीवारों पर चिपकाया गया है। इसमें पता बताने के लिए बकायादा कई मोबाइल नंबर भी लिखा गया हैं।

Pet Parrot Lost News: खो गया है पालतू तोता.. ढूंढकर लाने वाले को 10 हजार रुपये का नकद इनाम, आप भी पढ़ ले ये इश्तिहार..

10 thousand rupees reward on lost parrot

Modified Date: September 16, 2024 / 03:47 pm IST
Published Date: September 16, 2024 3:47 pm IST

अयोध्या: किसी का कोई अपना खो जाता है तो वह उसे ढूंढने की भरसक कोशिश करता हैं, इश्तिहार देता है, इनाम का भी ऐलान करता है। (10 thousand rupees reward on lost parrot) इसी तरह रामनगरी अयोध्या में एक अनोखा मामला सामने आया है जहां पर एक मिट्ठू तोता खो जाने के बाद उसकी पाने के लिए 10 हजार रुपए का इनाम रख दिया गया है।

Read More: Aadhar Card Latest Update: आधार कार्ड पर बड़ा अपडेट… फिर बढ़ाई गई फ्री अपडेट की तारीख, यहां देखें प्रोसेस

Ayodhya Latest News in Hindi

दुनिया में लोग प्रकृति के साथ-साथ पशु पक्षियों से भी प्रेम करते हैं, लेकिन कहीं-कहीं लोगों की अपने पालतू पशु पक्षियों से इतना प्रेम हो जाता है कि वह उसके लिए कुछ भी कर जाए। ऐसा ही एक मामला अयोध्या जनपद के कोतवाली नगर क्षेत्र के नील बिहार कॉलोनी मैं रहने वाले शैलेश कुमार नाम का पक्षी प्रेमी है जिसे लेकर शहर में चर्चाएं तेज हैं।

 ⁠

Read Also: Controversial Statement on Rahul Gandhi : ‘राहुल गांधी की जीभ काटने वाले को 11 लाख रुपए का इनाम दूंगा’.. NDA नेता का विवादित बयान, अब मच गया बवाल

दरअसल शैलेश कुमार ने एक तोते मिट्ठू को पाल रखा था। मिट्ठू परिवार की तरह था कुछ दिन पहले ही से शैलेश कुमार के घर में रहने वाला मिट्ठू पिंजरे से बाहर जाकर आसमान की तरफ रख कर दिया जिसको लेकर शैलेश कुमार से लेकर उनका पूरा परिवार मिट्ठू को ढूंढने में लगा है। (10 thousand rupees reward on lost parrot) यही नहीं शैलेश कुमार ने मिट्ठू को पकड़कर लाने वाले को 10 हजार रुपए का इनाम देने का इश्तिहात भी छपवा दिया है। इस इश्तिहार में मिट्ठू की पहचान बताई गई है। इश्तिहार में लिखा है कि मिट्ठू के गर्दन पर कंठ का निशान है और इस इश्तहार को शहर की दीवारों पर चिपकाया गया है। इसमें पता बताने के लिए बकायादा कई मोबाइल नंबर भी लिखा गया हैं। फिलहाल अभी तक मिट्ठू का कोई पता नहीं चला है। स्थानीय लोग भी कहते हैं यह पक्षी प्रेमी है जिसको भी इसका पता चले वह उसको जरूर बताएं और अपना इनाम ले जाए।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown