Reported By: Apurva Pathak
,Ayodhya Ram Mandir Donation/ Image Credit: IBC24
अयोध्या। Ayodhya Ram Mandir Donation: रामनगरी अयोध्या पर्यटक और श्रद्धालु के लिए देश में पहले पसंद बन रही है। राम मंदिर की सालाना आय के मामले में देश का तीसरा सबसे बड़ा मंदिर बन चुका है। रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से अब तक अयोध्या में करीब 13 करोड़ से अधिक श्रद्धालु व पर्यटक पहुंच चुके हैं। मंदिर की सालाना आय 700 करोड़ से ज्यादा पहुंच चुकी है।
रामनगरी में आ रहे श्रद्धालु रामलला को दिल खोलकर दान भी कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ प्रयागराज महाकुंभ के पलट प्रवाह के कारण लाखों श्रद्धालु अयोध्या पहुंच रहे हैं और राम मंदिर में प्रतिदिन चार से पांच लाख श्रद्धालु दर्शन पूजन कर रहे हैं।
Ayodhya Ram Mandir Donation: तो वहीं दूसरी तरफ रोजाना दान की बात की जाए तो दान पेटी और दान काउंटर से करीब 25 से 30 लाख रुपए दान आ रहे है, इसके कारण आलम यह है कि दान पत्र में मिलने वाले दान को गिनती करने में ट्रस्ट को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है।