Reported By: Apurva Pathak
,Ayodhya Cyber Crime:
अयोध्या।Ayodhya Cyber Crime: अयोध्या में साइबर ठगों ने ठगी का एक नया रास्ता निकाला है। अब मंडल कारागार में बंद बंदियों के परिजनों को ठगी का शिकार बनाकर पैसों की वसूली कर रहे हैं। जेल में बंद बंदियों की सुविधाओं व चिकित्सा उपचार को लेकर परिजनों को फोन कर उनसे वसूली की जा रही है। यह साइबर ठग जेलर, जेल अधीक्षक व उनके वकील बनकर बंदियों के परिजन को फोन करते हैं और उनको बताते हैं कि जो आपके निकट संबंधी जेल में बंद है उन्हें पैसे की जरूरत है वह बीमार चल रहे है उनका इलाज होना है।
Ayodhya Cyber Crime: इसकी एक शिकायत जेल अधीक्षक से हुई है, जेल अधीक्षक उदय प्रताप मिश्र ने बताया कि जेल से किसी भी बंदी के परिजन को फ़ोन नहीं जाता है। सारी सुविधाएं जेल में ही उपलब्ध है। किसी भी तरह से फोन जाने पर जेल अधीक्षक व जेलर से संपर्क करें और उन्हें बताए कि इस तरह का फोन आ रहा है। क्योंकि फोन पर कई बंदियों के परिजन ठगी का शिकार हो चुके हैं।