Ayodhya Ram Darbar Pran Pratistha: राम मंदिर में सोने से सजे दरवाज़े और अस्त्र-शस्त्र… 5 जून को राम दरबार की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा, दर्शन को मिलेगा ऑनलाइन पास

राम मंदिर में सोने से सजे दरवाज़े और अस्त्र-शस्त्र...Ayodhya Ram Darbar Pran Pratistha: Doors and weapons decorated with gold in Ram temple...


Reported By: Apurva Pathak,
Modified Date: May 2, 2025 / 01:37 pm IST
Published Date: May 2, 2025 1:37 pm IST
HIGHLIGHTS
  • अयोध्या में राम दरबार की भव्य तैयारी,
  • 5 जून को मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा,
  • दर्शन को मिलेगा ऑनलाइन पास,

अयोध्या: Ayodhya Ram Darbar Pran Pratistha: राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र दो दिवसीय दौरे पर अयोध्या पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्य की समीक्षा के साथ-साथ आगामी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। नृपेंद्र मिश्र ने बताया कि जयपुर (राजस्थान) से राम दरबार की मूर्तियाँ 23 मई को अयोध्या लाई जाएंगी। इसके बाद 5 जून को मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी जबकि अनुष्ठान 3 जून से ही शुरू हो जाएंगे।

Read More : Bsc Final Exam Cheating News: जन्मदिन पूछी तो सच उगल बैठी! बीएससी फाइनल परीक्षा में नकल का भंडाफोड़, एक फर्जी छात्रा समेत 7 छात्र पकड़े गए

Ayodhya Ram Darbar Pran Pratistha: उन्होंने बताया कि राम मंदिर के प्रथम तल पर लगाए जाने वाले दरवाजों में सोने का कार्य नहीं होगा। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वहां सिर्फ टीक वुड के दरवाजे लगाए जा रहे हैं। भूतल के दरवाजों में ही सोने का काम किया गया है, साथ ही शिखर पर भी सोने का प्रयोग किया जाएगा। श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट और श्रद्धालु सुविधा केंद्र का कार्य पूरा कर राम मंदिर ट्रस्ट को हैंडओवर कर दिया गया है। नवंबर 2025 तक समस्त निर्माण कार्य पूर्ण कर ट्रस्ट को हैंडओवर किया जाएगा। मुख्य मंदिर का कार्य अगस्त के अंत या सितंबर के पहले सप्ताह तक पूरा कर दिया जाएगा। जुलाई के अंत तक सभी मंदिरों के शिखर पर सोने का कार्य भी पूर्ण कर लिया जाएगा।

 ⁠

Read More : Petrol Diesel Price News Today: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में फिर हुआ बदलाव, टैंक फुल करवाने से पहले चेक कर लें रेट

राम दरबार दर्शन के लिए यह रहेगा सिस्टम

  • प्रथम तल पर प्रतिदिन 750 श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे।
  • दर्शन के लिए ऑनलाइन निशुल्क पास जारी किए जाएंगे, जो पहले आओ पहले पाओ के आधार पर मिलेंगे।
  • एक घंटे में 50 श्रद्धालु दर्शन कर पाएंगे।
  • प्रथम तल पर 10 सेंसर लगाए गए हैं जो पत्थरों की मूवमेंट पर नजर रखेंगे।
  • तीन माह तक इंजीनियर इन सेंसर की मदद से पत्थरों की स्थिरता का परीक्षण करेंगे।
  • राम मंदिर परिसर में शेषावतार मंदिर में 30 मई से पहले लक्ष्मण जी की मूर्ति स्थापित कर दी जाएगी।
  • मंदिर में रखे जाने वाले अस्त्र-शस्त्र भी सोने से बने होंगे।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।