Home » Uttar Pradesh » Ayodhya Ram Darbar Pran Pratistha: Doors and weapons decorated with gold
Ayodhya Ram Darbar Pran Pratistha: राम मंदिर में सोने से सजे दरवाज़े और अस्त्र-शस्त्र… 5 जून को राम दरबार की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा, दर्शन को मिलेगा ऑनलाइन पास
राम मंदिर में सोने से सजे दरवाज़े और अस्त्र-शस्त्र...Ayodhya Ram Darbar Pran Pratistha: Doors and weapons decorated with gold in Ram temple...
अयोध्या: Ayodhya Ram Darbar Pran Pratistha: राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र दो दिवसीय दौरे पर अयोध्या पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्य की समीक्षा के साथ-साथ आगामी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। नृपेंद्र मिश्र ने बताया कि जयपुर (राजस्थान) से राम दरबार की मूर्तियाँ 23 मई को अयोध्या लाई जाएंगी। इसके बाद 5 जून को मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी जबकि अनुष्ठान 3 जून से ही शुरू हो जाएंगे।
Ayodhya Ram Darbar Pran Pratistha: उन्होंने बताया कि राम मंदिर के प्रथम तल पर लगाए जाने वाले दरवाजों में सोने का कार्य नहीं होगा। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वहां सिर्फ टीक वुड के दरवाजे लगाए जा रहे हैं। भूतल के दरवाजों में ही सोने का काम किया गया है, साथ ही शिखर पर भी सोने का प्रयोग किया जाएगा। श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट और श्रद्धालु सुविधा केंद्र का कार्य पूरा कर राम मंदिर ट्रस्ट को हैंडओवर कर दिया गया है। नवंबर 2025 तक समस्त निर्माण कार्य पूर्ण कर ट्रस्ट को हैंडओवर किया जाएगा। मुख्य मंदिर का कार्य अगस्त के अंत या सितंबर के पहले सप्ताह तक पूरा कर दिया जाएगा। जुलाई के अंत तक सभी मंदिरों के शिखर पर सोने का कार्य भी पूर्ण कर लिया जाएगा।