Ram mandir ayodhya: श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर उमड़े श्रद्धालु, ‘जय श्री राम’ के नारों से गूंजा राम मंदिर

first anniversary of the consecration of the Ram temple: श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर अयोध्या में उमड़े श्रद्धालु

Ram mandir ayodhya: श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर उमड़े श्रद्धालु, ‘जय श्री राम’ के नारों से गूंजा राम मंदिर

first anniversary of the consecration of the Ram temple, image source: ANI

Modified Date: January 22, 2025 / 09:25 pm IST
Published Date: January 22, 2025 7:46 pm IST

अयोध्या : first anniversary of the consecration of the Ram temple,अयोध्या के राम मंदिर में बुधवार को प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा। घने कोहरे और कड़ाके की ठंड के बावजूद हजारों लोगों ने पूजा-अर्चना की और आशीर्वाद लिया। अधिकारियों ने बताया कि राम मंदिर में ‘जय श्री राम’ के नारों की गूंज के बीच देर शाम तक श्रद्धालुओं का हुजूम रामलला के दर्शन के लिए जन्मभूमि पथ पर उमड़ता रहा। इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। पिछले साल 22 जनवरी को राम मंदिर में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की गयी थी।

इससे पहले, ज्योतिषियों ने गत 11 जनवरी को वर्षगांठ की शुभ तिथि निर्धारित की थी। इस दौरान श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने तीन दिनों तक भव्य कार्यक्रमों के साथ इस अवसर को मनाया। उस दौरान भी लाखों की संख्या में श्रद्धालु रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या आए थे।

बुधवार को ‘अंग्रेजी कैलेंडर’ के हिसाब से प्राण प्रतिष्ठा समारोह की पहली वर्षगांठ पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर में पहुंचे। हनुमानगढ़ी में भक्तों की एक किलोमीटर से भी ज्यादा लंबी कतारें लगीं।

 ⁠

इसके अलावा दशरथ महल, कनक भवन और अन्य मंदिरों में भी ऐसी ही भीड़ थी। मणिरामदास छावनी में सुबह रथ यात्रा निकाली गई जो 41 दिवसीय अनुष्ठान की शुरुआत थी। इसमें धार्मिक अनुष्ठान के हिस्से के रूप में 1.25 लाख से अधिक ‘श्री राम रक्षास्रोत’ का जाप करना शामिल है।

first anniversary of the consecration of the Ram temple

first anniversary of the consecration of the Ram temple

श्री रामलला के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु अयोध्या पहुंचे। राम मंदिर के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास ने बताया कि पहली वर्षगांठ हिंदी कैलेंडर के अनुसार 11 जनवरी (द्वादशी) को मनाई गई, जबकि कई श्रद्धालु अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार 22 जनवरी को मंदिर में पहुंचे। उन्होंने कहा कि सुबह से ही भीड़ जुटनी शुरू हो गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरण नायर ने बताया कि सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं।

प्रभावी प्रबंधन के लिए अयोध्या को छह जोन और 17 सेक्टरों में बांटा गया है। सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जोन में राजपत्रित अधिकारी और सेक्टरों में क्षेत्राधिकारी स्तर के अधिकारी तैनात किए गए हैं। राजस्थान से आई श्रद्धालु विजयलक्ष्मी ने खुशी जाहिर करते हुए कहा, ‘‘वहां बालाजी और यहां रामलला के आशीर्वाद से हमें अद्भुत दर्शन हुए।’ उन्होंने बताया कि उनके 17 लोगों के समूह ने हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए राम मंदिर में प्रवेश किया।

read more:  Couple Fighting Viral Video: बीच सड़क पर कपल के बीच हुई जमकर मारपीट, वीडियो देख आप भी हो

read more:  Firing On Anant Singh: बाहुबली नेता अनंत सिंह पर जानलेवा हमला, हमलावरों ने किए 60-70 राउंड फायरिंग


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com