Brij Bhushan Singh On Opposition

Brij Bhushan Singh On Opposition: पूर्व सांसद बृजभूषण सिंह ने विपक्ष पर साधा निशाना, कहा- ‘उनके शरीर में घुसा है दैत्य’, वक्फ बोर्ड बिल को लेकर दिया ऐसा जवाब

Brij Bhushan Singh On Opposition: पूर्व सांसद बृजभूषण सिंह ने विपक्ष पर साधा निशाना, कहा- 'उनके शरीर में घुसा है दैत्य', वक्फ बोर्ड बिल को लेकर दिया ऐसा जवाब |

Edited By :   |  

Reported By: Apurva Pathak

Modified Date: March 26, 2025 / 02:30 PM IST
,
Published Date: March 26, 2025 2:29 pm IST
HIGHLIGHTS
  • पूर्व कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष व पूर्व सांसद बृजभूषण सिंह आज अयोध्या पहुंचे।
  • उन्होंने कहा कि रामनवमी का त्यौहार आ रहा है और पूरे देश के लोग यहां आना चाहते हैं।
  • विपक्ष के शरीर में गुरु शुक्राचार्य की आत्मा घुसी है-बृजभूषण सिंह

अयोध्या। Brij Bhushan Singh On Opposition: पूर्व कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष व पूर्व सांसद बृजभूषण सिंह आज अयोध्या पहुंचे। जहां उन्होंने कहा कि रामनवमी का त्यौहार आ रहा है और पूरे देश के लोग यहां आना चाहते हैं। लेकिन जो प्रशासन ज्यादा रोक-टोक कर देता है वह नहीं होना चाहिए, जो कभी-कभी बयान आ जाते हैं कि अयोध्या नहीं आना चाहिए यह सब नहीं होना चाहिए। क्योंकि रामनवमी पर लाखों लाख की संख्या में श्रद्धालु आते हैं और हमें उम्मीद है कि इस बार व्यवस्था बहुत अच्छी रहेगी।

read more: Chaitra Navratri Subh Yoga: 30 मार्च से शुरू होगी चैत्र नवरात्रि, बन रहे सर्वार्थ सिद्धि समेत कई शुभ योग, भक्तों पर बरसेगी मां दुर्गा की कृपा 

उत्तर प्रदेश सरकार के 8 साल पूरे होने पर कहा कि 8 साल पूरे होने पर अब हम क्या कहें उन्होंने कहा की उपलब्धियां बहुत दिख रही हैं मंदिर भी दिख रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा ईद मनाने के लिए किट देने को लेकर पूर्व सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री जी का जो भी निर्णय होता है बहुत ही सोच समझकर होता है। विपक्ष के द्वारा किट बांटने को लेकर सवाल उठाने पर बोले कि विपक्ष हमेशा सवाल उठता ही रहता है। अच्छा करो तो उठेगी ना करो तो उठेगी करो तो उठेगी विपक्ष तो हम देख रहे हैं। हमने बोला भी है विपक्ष की आत्मा में दैत्य है। उनके शरीर में गुरु शुक्राचार्य की आत्मा घुसी है। इसलिए इनको समझ में नहीं आता कि क्या बोला जाए क्या ना बोला जाए।

वक्फ बोर्ड बिल को लेकर बोले पूर्व सांसद कहा की यह तो रोज का कार्य है, सरकार ने जो तय कर लिया है वह करेगी। हर चीज के दो पक्ष होते हैं वफ्फ की तमाम ऐसी संपत्ति है जो लोगों ने कब्जा करके रखा है। यह सरकार का निर्णय है अच्छा है। वफ्फ बोर्ड के समर्थन में अयोध्या के सांसद अवधेश प्रसाद को कहा कि वह बेचारे बुजुर्ग आदमी है सम्मान कीजिए उनका। इसीलिए मैं कह रहा हूं कि विपक्ष को क्या बोलना चाहिए क्या नहीं बोलना चाहिए इसी पर मैंने विचार निकला कि उनके दिल में दैत्य गुरु रावण के जो गुरु थे शुक्राचार्य उनकी आत्मा घुस गई है उन लोगों के शरीर में।

1. बृजभूषण सिंह ने रामनवमी के बारे में क्या कहा?

बृजभूषण सिंह ने कहा कि रामनवमी के दौरान लाखों श्रद्धालु अयोध्या आते हैं और प्रशासन को ज्यादा रोक-टोक नहीं करनी चाहिए। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस बार व्यवस्थाएं बेहतर होंगी।

2. उत्तर प्रदेश सरकार के 8 साल पूरे होने पर बृजभूषण सिंह का क्या बयान था?

बृजभूषण सिंह ने उत्तर प्रदेश सरकार के 8 साल पूरे होने पर कहा कि राज्य में कई उपलब्धियां दिख रही हैं, और अयोध्या में राम मंदिर भी बन रहा है, जो सरकार की बड़ी सफलता है।

3. बृजभूषण सिंह से विपक्ष को लेकर क्या कहा?

बृजभूषण सिंह ने विपक्ष के सवालों पर कहा कि विपक्ष हमेशा सवाल उठाता है, चाहे सरकार अच्छा काम करे या न करे। उन्होंने विपक्ष को लेकर विवादास्पद बयान भी दिए, जिसमें कहा कि विपक्ष की आत्मा में दैत्य की मौजूदगी है।

4. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ईद किट वितरण पर बृजभूषण सिंह का क्या कहना था?

बृजभूषण सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हर निर्णय सोच-समझकर लिया जाता है और विपक्ष द्वारा किट बांटने पर सवाल उठाए जाने को नकारा। उनका कहना था कि विपक्ष हमेशा आलोचना करता है।

5. वक्फ बोर्ड बिल को लेकर बृजभूषण सिंह ने क्या कहा?

बृजभूषण सिंह ने वक्फ बोर्ड बिल को लेकर कहा कि यह रोज का काम है और सरकार ने जो फैसला किया है, वह उसे लागू करेगी। उन्होंने यह भी कहा कि वक्फ संपत्तियों पर कब्जा करने की स्थिति को सुधारने के लिए यह कदम जरूरी है।