Bahraich Madrasa Education | Image Source | IBC24
बहराइच: Bahraich Madrasa Education: जिले के महसी क्षेत्र में स्थित अशरफिया हस्मतुरर्जा मदरसे में बुधवार को जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी संजय मिश्र ने अचानक निरीक्षण किया। इस दौरान कक्षा सात के एक छात्र से सप्ताह के सातों दिनों के नाम लिखने को कहा गया लेकिन छात्र इस परीक्षा में फेल रहा। यह देखकर अधिकारी सकते में आ गए और उन्होंने तुरंत मौके पर मौजूद शिक्षक से इस मामले में जवाब तलब किया।
Bahraich Madrasa Education: शिक्षक ने इस स्थिति से बचने के लिए केवल आगे प्रयास करने की बात कहकर मामले को टालने की कोशिश की, लेकिन अधिकारी ने इसे अस्वीकार्य मानते हुए शिक्षक को कड़ी फटकार लगाई और शिक्षण स्तर में सुधार के लिए सख्त निर्देश दिए। अधिकारी ने कहा कि यह घटना मदरसों में पढ़ाई की गुणवत्ता पर गंभीर प्रश्नचिन्ह लगाती है और बुनियादी शिक्षा के प्रति विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।
बहराइच मे मदरसा शिक्षक को DMO ने लगाई कड़ी फटकार
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने मदरसे मे औचक निरीक्षण किया…एक छात्र से सवाल पूछने पर कक्षा 7 का छात्र सप्ताह के सातों दिनों के नाम नहीं लिख पाया
महसी इलाके के मदरसे का मामला@danishazadbjp @UPGovt @asadowaisi #UttarPradesh pic.twitter.com/IB8Q4rk7FT
— Rahul kumar Vishwakarma (@Rahulku18382624) May 23, 2025
Bahraich Madrasa Education: जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग इस प्रकार की कमियों को दूर करने के लिए अब मदरसों में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने हेतु कड़े कदम उठाने की योजना बना रहा है ताकि छात्रों को बेहतर और गुणवत्ता युक्त शिक्षा सुनिश्चित की जा सके।