बलिया के डीएम ने ददरी मेले को राजकीय मेला घोषित करने के लिए शासन को पत्र भेजा

बलिया के डीएम ने ददरी मेले को राजकीय मेला घोषित करने के लिए शासन को पत्र भेजा

बलिया के डीएम ने ददरी मेले को राजकीय मेला घोषित करने के लिए शासन को पत्र भेजा
Modified Date: October 22, 2024 / 01:14 am IST
Published Date: October 22, 2024 1:14 am IST

बलिया (उप्र) 21 अक्टूबर (भाषा) महर्षि भृगु के शिष्य महर्षि दर्दर मुनि के नाम पर आयोजित होने वाले बलिया के प्रसिद्ध, ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक ददरी मेले को राजकीय मेला घोषित करने के लिए जिलाधिकारी (डीएम) ने शासन को पत्र भेजा है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

मुख्य राजस्व अधिकारी त्रिभुवन राम ने सोमवार को बताया कि बलिया में आयोजित होने वाले प्रसिद्ध ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक ददरी मेले को राजकीय मेला घोषित करने के लिए जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने अपनी संस्तुति सहित प्रमुख सचिव, नगर विकास विभाग, को पत्र भेजा है।

उन्होंने कहा कि ददरी मेला को राजकीय मेले का दर्जा प्राप्त होने से न केवल इस सांस्कृतिक धरोहर का संरक्षण होगा,बल्कि मेले में जन सुविधाओ का भी विस्तार हो सकेगा।

 ⁠

ददरी मेला, जनपद बलिया में आयोजित होने वाला पौराणिक एवं धार्मिक महत्व का मेला है। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गंगा स्नान व गंगा आरती में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं सहित महीने भर चलने वाले ददरी मेले में लगभग 50 लाख लोग, आस-पास के क्षेत्र एवं देश के कोने-कोने से बलिया आते हैं।

भाषा सं आनन्द रंजन

रंजन


लेखक के बारे में