Barabanki Rail Accident Today: हो जाता एक बड़ा रेल हादसा!.. ओव्हरब्रिज से सीधे रेलवे ट्रैक पर आ गिरी अनियंत्रित ट्रक, गुजर रही थी गरीब रथ एक्सप्रेस और फिर..

एसपी विजयवर्गीय ने बताया कि रेलवे अधिकारियों और अन्य विभागों के कर्मचारियों ने ड्राइवर को बचा लिया। हालांकि, एक पैसेंजर ट्रेन भी वहीं फंसी हुई थी। उन्होंने आगे कहा, "एक यात्री ट्रेन भी वहाँ फँसी हुई है। रेलवे अधिकारियों ने वैकल्पिक इंजन लगाकर उसे आगे बढ़ाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की है।

  •  
  • Publish Date - November 27, 2025 / 09:35 AM IST,
    Updated On - November 27, 2025 / 12:59 PM IST

Truck Collided on Railway Track in Barabanki || Image- Arvind Chauhan file

HIGHLIGHTS
  • ओवरब्रिज से ट्रक पटरी पर गिरा
  • गरीब रथ एक्सप्रेस टक्कर से बची
  • रेलवे की OHE लाइनें क्षतिग्रस्त

Truck Collided on Railway Track in Barabanki: बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के रामनगर थाना क्षेत्र में बुधवार शाम एक तेज रफ्तार डम्पर ट्रक पुल की रेलिंग तोड़कर लगभग 25 फीट की ऊंचाई से रेलवे ट्रैक पर गिर गया। अधिकारियों ने इस हादसे की पुष्टि की है। वही बगल की पटरी पर अमृतसर से बिहार जा रही गरीब रथ एक्सप्रेस बाल-बाल टकराने से बच गई।

Barabanki Latest News and Updates: रेलवे का OHE क्षतिग्रस्त

बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अर्पित विजयवर्गीय ने एएनआई को बताया कि ट्रक ने रेलवे की बिजली की लाइनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया, जिससे रेल यातायात बाधित हो गया। उन्होंने आगे बताया कि रेलवे ओवरब्रिज पार करते समय ट्रक का नियंत्रण बिगड़ गया और वह पटरी पर गिर गया।

एसपी विजयवर्गीय ने बताया, “रात करीब नौ बजे हमें सूचना मिली कि प्लाई से लदा एक बड़ा ट्रॉला रेलवे ट्रक पर गिर गया है। घटनास्थल पर पता चला कि ट्रॉला रेलवे ओवरब्रिज पार कर रहा था, तभी उसका नियंत्रण खो गया और वह ट्रैक पर गिर गया। उसी समय बगल के ट्रैक से एक ट्रेन गुजर रही थी। ट्रक ने रेलवे की बिजली लाइनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया, जिससे ट्रेन रुक गई।” पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि ट्रक चालक को बचा लिया गया और उसे जिला अस्पताल ले जाया गया।

Barabanki Rail Accident Today: नहीं हुआ जानमाल का नुकसान

Truck Collided on Railway Track in Barabanki: उन्होंने आगे कहा, “ट्रक चालक अंदर फँस गया था, उसे बचा लिया गया और ज़िला अस्पताल ले जाया गया। रेलवे अधिकारियों ने ट्रेन की आवाजाही बहाल कर दी है और उसे आगे बढ़ने दिया है। अब दूसरे ट्रैक से मलबा हटाया जा रहा है। हम मामले की जाँच कर रहे हैं।”

एसपी विजयवर्गीय ने बताया कि रेलवे अधिकारियों और अन्य विभागों के कर्मचारियों ने ड्राइवर को बचा लिया। हालांकि, एक पैसेंजर ट्रेन भी वहीं फंसी हुई थी। उन्होंने आगे कहा, “एक यात्री ट्रेन भी वहाँ फँसी हुई है। रेलवे अधिकारियों ने वैकल्पिक इंजन लगाकर उसे आगे बढ़ाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की है। ट्रेन को कोई नुकसान नहीं पहुँचा है। ट्रक बगल वाली पटरी पर उतर गया।” पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है।

इन्हें भी पढ़ें:-

Q1. बाराबंकी रेल हादसे में ट्रक पटरी पर कैसे गिरा?

ओवरब्रिज पार करते समय ट्रक का नियंत्रण बिगड़ा और वह नीचे पटरी पर गिर गया।

Q2. क्या गरीब रथ एक्सप्रेस को कोई नुकसान हुआ?

गरीब रथ एक्सप्रेस बगल की पटरी से गुजर रही थी और बाल-बाल बच गई।

Q3. हादसे के बाद रेलवे ट्रैफिक पर क्या असर पड़ा?

क्षतिग्रस्त OHE लाइन के कारण ट्रैफिक रुका, बाद में बहाल कर दिया गया।