Bareilly Crime News: ‘तू आज 10.30 बजे तक जेल में होगा..’ पत्नी ने इंस्टाग्राम पर दी धमकी, तंग आकर पति ने उठाया खौफनाक कदम

Bareilly Crime News: 'तू आज 10.30 बजे तक जेल में होगा..' पत्नी ने इंस्टाग्राम पर दी धमकी, तंग आकर पति ने उठाया खौफनाक कदम

  •  
  • Publish Date - April 10, 2025 / 02:16 PM IST,
    Updated On - April 10, 2025 / 02:19 PM IST

Bareilly Crime News| Image source: @ShubhamShuklaMP

HIGHLIGHTS
  • पत्नी से तंग आकर पति ने किया सुसाइड
  • एक साल पहले हुई थी शादी
  • पत्नी ने इंस्टाग्राम पर पति को दी थी जेल भेजने की धमकी

Bareilly Crime News:  बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसमें पत्नी सिमरन से तंग आकर पति राज ने फंदे से लटक कर सुसाइड कर लिया। बता दें कि, राज पर सिमरन ने दहेज उत्पीड़न व मानसिक उत्पीड़न का केस दर्ज करवाया था। सिमरन का भाई उसी थाने में कॉन्स्टेबल है। आरोप है कि सिमरन के भाई ने राज और उसके पिता को थाने में पीटा। राज को रातभर लॉकअप में रखा, जिसके बाद राज ने आत्महत्या कर ली। हालांकि, इस मामले में पत्नी सिमरन समेत सात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर लिया गया है।

Read More: Korba Latest Suicide News: बहन ने भाई को दिए थे उधार में 30 हजार रुपये.. नहीं लौटाया तो पी लिया चूहामार दवा, अस्पताल में मौत

ससुरालवालों ने की थी बेइज्जती 

मृतक राज बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र के आकांक्षा एनक्लेव का रहने वाला है। मृतक के भाई ने बताया कि, राज के सामने ही ससुरालवालों ने उनके पिता की बेइज्जती की थी। इससे राज को बेहद दुख हुआ। वो शादी के एक साल के अंदर ही बुरी तरह टूट चुका था। सुरेश ने बताया कि, राज आर्य की शादी अप्रैल 2024 में शाहजहांपुर की युवती सिमरन से हुई थी। युवती का भाई पुलिस विभाग में सिपाही है, जो बरेली थाना में तैनात है। शादी के बाद से ही पति-पत्नी के बीच झगड़ा होता रहता था। भाई की पत्नी अक्सर मायके वालों को बुला लिया करती थी। उसने राज को जेल भिजवाने वाला धमकी भरा स्टेट्स भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लगाया था।

Read More: Bhilai Crime News: जिंदगी से जंग हार गई नीतू.. पति और ससुराल वालों ने किया था आग के हवाले, 15 साल के बेटे ने सुनाई दिल दहला देने वाली आपबीती 

पत्नी ने इंस्टाग्राम पर शेयर धमकी भरा पोस्ट

परिजनों का कहना है कि राज की पत्नी सिमरन ने अपने इंस्टाग्राम एक पोस्ट की है, जिसमें लिखा था कि तू आज अब जेल में 10.30 बजे तक होगा। फिर आगे लिखा कि, ‘मैंने अपने पति पर पुलिस केस कर दिया है। 10.30 बजे तक वह जेल में होगा। इस बारे में महिला थाने की प्रभारी निरीक्षक परमेश्वरी देवी ने बताया कि, सिमरन ने अपने पति और ससुराल वालों पर मारपीट सहित दहेज उत्पीड़न की लिखित शिकायत की थी। दोनों पक्षों को आज थाने बुलाया गया था। थाने में किसी के साथ कोई मारपीट या गालीगलौज नहीं हुई।

Read More: MP Agniveer Bharti Last Date 2025: सेना में भर्ती का आखिरी मौका, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का आखिरी दिन आज, फटाफट कर लें अप्लाई 

सात लोगों पर FIR दर्ज

मृतक के भाई सुरेश की ओर से दर्ज कराई रिपोर्ट में सिमरन के साथ उसके माता-पिता, बहन-बहनोई और बरेली पुलिस के सिपाही सागर को नामजद किया गया है। सुरेश ने बताया कि उनका भाई राज अपने ससुरालवालों के उत्पीड़न से परेशान हो गया था। इन लोगों ने उसके खिलाफ महिला थाने में झूठी शिकायत लिखवाई थी। इतना ही नहीं सिमरन धमकाने वाले स्टेट्स लगाकर परेशान करती थी कि राज और उसके घरवालों को जेल में सड़वा देगी। फिलहाल मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।