Garba Organizer call Recording with Muslim Boy: ‘अरे 4 को लेकर आओ कोई दिक्कत नहीं’ गरबा आयोजक ने मुस्लिम शख्स को दी हिंदू लड़कियों को साथ लाने की अनुमति, कॉल रिकॉर्डिंग वायरल

Garba Organizer call Recording with Muslim Boy: 'अरे 4 को लेकर आओ कोई दिक्कत नहीं' गरबा आयोजक ने मुस्लिम शख्स को दी हिंदू लड़कियों को साथ लाने की अनुमति, कॉल रिकॉर्डिंग वायरल

  •  
  • Publish Date - September 28, 2025 / 02:44 PM IST,
    Updated On - September 28, 2025 / 02:44 PM IST

Garba Organizer call Recording with Muslim Boy: 'अरे 4 को लेकर आओ कोई दिक्कत नहीं' / Image: Screengrab

HIGHLIGHTS
  • वायरल ऑडियो में बातचीत
  • आयोजक की सहमति
  • हिंदू संगठनों का विरोध

बरेली: Garba Organizer call Recording with Muslim Boy नवरात्रि के मौके पर देशभर में रास गरबा का आयोजन किया जा रहा है, लेकिन कई जगहों पर गरबा के नाम पर अश्लीलता परोसे जाने का जमकर विरोध भी देखने को मिल रहा है। वहीं, कई जगहों पर हिंदूवादी संगठनों के विरोध के बाद कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं। लेकिन इस बीच एक ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक मुस्लिम युवक हिंदू युवती के साथ गरबा में जाने की बात कह रहा है। हैरानी की बात ये है कि आयोजक को इससे कोई आपत्ति नहीं है।

Garba Organizer call Recording with Muslim Boy सामने आए ऑडियो में आप सुन सकते हैं कि गरबा आयोजनकर्ता की आर्यन नाम के शख्स से टिकट को लेकर बात हो रही है। आयोजनकर्ता कहता है कि आर्यन मैं तुमको डांडिया और क्यूआर कोड भेज रहा हूं जिसमें पेमेंट कर देना। आयोजक की बात सुनकर आर्यन कहता है कि पेमेंट तो मैं कर देता हूं, लेकिन मेरी फ्रेंड हिंदू है क्या मैं उसके साथ आ सकता हूं? आर्यन के सवाल के जवाब में आयोजक कहता है कि कोई प्रॉबलम नहीं है आप 4 लोगों को लेकर आइए।

 

बताया जा रहा है कि ये ऑडियो बरेली के गरबा आयोजक और युवक की है। जहां एक ओर हिंदूवादी संगठन लगातार मुस्लिमों को गरबा में एंट्री देने का विरोध कर रहे हैं तो दूसरी ओर आयोजक ही ऐसी चीजों को बढ़ावा देने में लगे हैं। अब देखने वाली बात ये है कि ऑडियो वायरल होने के बाद क्या एक्शन लिया जाता है।

ये भी पढ़ें

यह वायरल ऑडियो "किस" शहर से संबंधित है?

यह वायरल ऑडियो उत्तर प्रदेश के बरेली शहर से संबंधित है।

ऑडियो में "क्या" बात हो रही है?

ऑडियो में गरबा आयोजक और एक मुस्लिम युवक के बीच युवक के हिंदू दोस्त के साथ गरबा में प्रवेश की अनुमति को लेकर बात हो रही है।

आयोजक ने युवक को गरबा में आने की "क्या" अनुमति दी?

आयोजक ने कहा कि "कोई प्रॉब्लम नहीं है" और युवक अपने दोस्त समेत 4 लोगों को लेकर आ सकता है।

हिंदूवादी संगठन गरबा में गैर-हिंदुओं की एंट्री का विरोध "क्यों" कर रहे हैं?

संगठन आमतौर पर धार्मिक पवित्रता और गरबा के नाम पर अश्लीलता/अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए विरोध करते हैं।

बरेली पुलिस ने वायरल ऑडियो पर "क्या" कार्रवाई की है?

लेख में बताया गया है कि ऑडियो वायरल होने के बाद कार्रवाई का इंतजार है।