Groom Do this with Bride's Friend: जयमाला से पहले ही दुल्हन की सहेली और दूल्हा..., Image Source: Symbolic
बरेली: Groom Do this with Bride’s Friend: देशभर में शादियों का सीजन शुरू हो चुका है और गांव, गली और मोहल्लों में शहनाइयों की गूंज सुनाई दे रही है। अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए दूल्हा-दुल्हन कई तरह के इंतजाम कर रहे हैं। इन दिनों प्लेन से दुल्हन विदा करके लाने का ट्रेंड जमकर चल रहा है। लेकिन इस बीच उत्तर प्रदेश के बरेली से शादी में दूल्हे की हैरान कर देने वाली करतूत सामने आई है। इस घटना के बाद ऐसा बवाल मचा कि दुल्हन ने शादी से इंकार कर दिया और मामला थाने तक जा पहुंचा है।
Groom Do this with Bride’s Friend: दरअसल बरेली निवासी युवती की शादी पीलीभीत जिला के बरखेड़ा थाना क्षेत्र के रहने वाले रविंद्र के साथ तय हुई थी। तय मुहूर्त पर दोनों की शादी 22 फरवरी को होनी थी। 22 फरवरी को रविंद्र पूरे धूमधाम से युवती के घर पहुंचा जिसके बाद द्वारचार के बाद जयमाल कार्यक्रम हुआ। लेकिन जयमाला के दौरान दूल्हा रविंद्र का दिल दुल्हन की सहेली पर आ गया और उसने उसे ही जयमाला पहनाने की जिद करने लगा। दूल्हे की इस हरकत को देखकर दुल्हन ने शादी से इंकार कर दिया।
दूसरी ओर पिता की शिकायत पर पुलिस ने दूल्हे सहित बारात को रोक लिया। अब पिता की शिकायत के बाद थाना पुलिस ने आरोपी दूल्हे के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। बरेली डिप्टी एसपी हर्ष मोदी ने कहा, ‘केवलड़िया थाने को खबर मिली कि ममता मैरिज हॉल धरती नारायणपुर में दूल्हा रविंद्र अत्यधिक नशे में है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। दूल्हे को लेकर थाने आई। दुल्हन पक्ष ने दूल्हे के खिलाफ अत्यधिक दहेज की मांग की शिकायत दर्ज कराई गई।’