बिजनौर: प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक पर बच्ची से बलात्कार का मामला दर्ज

बिजनौर: प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक पर बच्ची से बलात्कार का मामला दर्ज

  •  
  • Publish Date - November 10, 2025 / 10:40 PM IST,
    Updated On - November 10, 2025 / 10:40 PM IST

बिजनौर (उप्र), 10 नवंबर (भाषा) बिजनौर जिले के हल्दौर इलाके में एक प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक के खिलाफ 12 वर्षीय बच्ची के साथ बलात्कार के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

हल्दौर थाना प्रभारी (एसएचओ) संजय कुमार ने बताया कि आरोपी ने रविवार शाम बच्ची को अपनी कार में बिठाकर उसके साथ कथित तौर पर बलात्कार किया।

उन्होंने बताया कि घटना की लिखित शिकायत मिलने के बाद सोमवार को यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम और बीएनएस की अन्य संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई।

एसएचओ ने बताया कि पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

भाषा सं जफर शोभना

शोभना