Four members of a debt-ridden family consumed poison in bijnor || Image- IBC24 News File
Four members of a debt-ridden family consumed poison in bijnor: बिजनौर: छह लाख रुपये कर्ज की देनदारी से परेशान एक परिवार के चार सदस्यों ने बुधवार की रात जहरीला पदार्थ खा लिया जिससे मां और बेटी की मौत हो गई जबकि पिता और छोटी बेटी की हालत गंभीर बनी हुई है।
Read More: एक्मे सोलर ने आंध्र प्रदेश में 275 मेगावाट/550 मेगावाट घंटे की बीईएसएस परियोजनाएं हासिल कीं
पुलिस अधीक्षक अभिषेक ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि थाना नूरपुर के कंडेरा गांव में बुधवार रात पुखराज (46), उसकी पत्नी रमेशिया (41), बड़ी बेटी अनीता (19) और छोटी बेटी सुनीता (17) ने जहरीला पदार्थ खा लिया।उन्होंने बताया कि रमेशिया और अनीता की मौत हो गई, जबकि पुखराज और सुनीता को इलाज के लिए मेरठ भेजा गया है।
Four members of a debt-ridden family consumed poison in bijnor: पुलिस के अनुसार पुखराज पर छह लाख रुपये का कर्ज था जिसे लेकर देनदारों के दबाव से परिवार परेशान रहता था। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामले की जांच की जा रही है।
बिजनौर के टेंडरा गांव में कर्ज और सूदखोरी से तंग आकर एक परिवार के 4 लोगों ने जहर खा लिया। मां रमेशिया और बेटी अनीता की मौत, पिता पुखराज और बेटी सुनीता की हालत गंभीर। कर्ज का बोझ और सूदखोरों की ज्यादती ने एक और परिवार को तोड़ दिया। pic.twitter.com/Y6FgsHCijA
— Nidhi Yadav🇮🇳 ॥ धन्योऽस्मि भारतत्वेन ॥ (@Nydhyadav) June 26, 2025
थाना नूरपुर क्षेत्र के ग्राम टण्डेरा में एक ही परिवार के 04 व्यक्तियों द्वारा जहरीले पदार्थ का सेवन कर लेने (01 की मृत्यु व 03 गम्भीर) एवं पुलिस द्वारा की जा रही कार्यवाही के सम्बंध में पुलिस अधीक्षक, जनपद बिजनौर की बाइट ।#UPPolice pic.twitter.com/OFvGaxoj0R
— Bijnor Police (@bijnorpolice) June 26, 2025