Suicide due to Debt: कर्ज से परेशान परिवार के चार लोगों खाया जहर.. माँ-बेटी ने तड़पकर तोड़ा दम, दो की हालत नाजुक

कर्ज देनदारों के दबाव में परिवार के चार सदस्यों ने जहर खाया

  •  
  • Publish Date - June 26, 2025 / 01:22 PM IST,
    Updated On - June 26, 2025 / 01:52 PM IST

Four members of a debt-ridden family consumed poison in bijnor || Image- IBC24 News File

HIGHLIGHTS
  • 🔹 कर्ज से परेशान परिवार ने खाया जहरीला पदार्थ।
  • 🔹 कर्ज से परेशान परिवार ने खाया जहरीला पदार्थ।
  • 🔹 छह लाख के कर्ज से टूट गया परिवार।

Four members of a debt-ridden family consumed poison in bijnor: बिजनौर: छह लाख रुपये कर्ज की देनदारी से परेशान एक परिवार के चार सदस्यों ने बुधवार की रात जहरीला पदार्थ खा लिया जिससे मां और बेटी की मौत हो गई जबकि पिता और छोटी बेटी की हालत गंभीर बनी हुई है।

Read More: एक्मे सोलर ने आंध्र प्रदेश में 275 मेगावाट/550 मेगावाट घंटे की बीईएसएस परियोजनाएं हासिल कीं

पुलिस अधीक्षक अभिषेक ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि थाना नूरपुर के कंडेरा गांव में बुधवार रात पुखराज (46), उसकी पत्नी रमेशिया (41), बड़ी बेटी अनीता (19) और छोटी बेटी सुनीता (17) ने जहरीला पदार्थ खा लिया।उन्होंने बताया कि रमेशिया और अनीता की मौत हो गई, जबकि पुखराज और सुनीता को इलाज के लिए मेरठ भेजा गया है।

Read Also: Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल 5 रुपए महंगा, डीजल की कीमतों में भी ताबड़तोड़ बढ़ोतरी, जानिए आपके शहर में क्या है दाम

Four members of a debt-ridden family consumed poison in bijnor: पुलिस के अनुसार पुखराज पर छह लाख रुपये का कर्ज था जिसे लेकर देनदारों के दबाव से परिवार परेशान रहता था। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामले की जांच की जा रही है।

❓ 1. इस आत्महत्या के पीछे क्या मुख्य कारण था?

परिवार पर करीब छह लाख रुपये का कर्ज था। सूदखोरों और देनदारों के अत्यधिक दबाव के कारण परिवार ने सामूहिक रूप से जहरीला पदार्थ खा लिया।

❓ 2. इस घटना में कितने लोगों की मृत्यु हुई है?

मां रमेशिया (41) और बड़ी बेटी अनीता (19) की मौत हो गई है, जबकि पिता पुखराज (46) और छोटी बेटी सुनीता (17) की हालत गंभीर है।

❓ 3. पुलिस द्वारा क्या कार्रवाई की जा रही है?

पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव भेज दिए हैं और घटना की गंभीर जांच शुरू कर दी गई है। सूदखोरी और कर्ज वसूली के अवैध तरीके भी जांच के दायरे में हैं।