अमेठी में ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

अमेठी में ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

  •  
  • Publish Date - August 10, 2025 / 04:56 PM IST,
    Updated On - August 10, 2025 / 04:56 PM IST

अमेठी (उप्र), 10 अगस्त (भाषा) अमेठी जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के गांव हारी मऊ के पास रविवार को एक ट्रक की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक, जामों थाना क्षेत्र के पर्वतपुर निवासी हंसराज सिंह (35) बाइक से जा रहा था, तभी तेज रफ्तार ट्रक ने गांव हारी मऊ के पास उसे टक्कर मार दी।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर, जगदीशपुर ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने बताया कि अनियंत्रित ट्रक ने बाइक को टक्कर मारने के बाद एक ई रिक्शा और कार को भी टक्कर मारी, लेकिन इसमें कोई जनहानि नहीं हुई ।

जगदीशपुर थाने के प्रभारी राघवेंद्र ने बताया कि ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया गया है।

भाषा सं आनन्द नोमान

नोमान