BJP Join Karne Par Hatya
कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। (BJP Join Karne Par Hatya) भाई के राजनीतिक पार्टी ज्वाइन करने को लेकर घर में ऐसा विवाद बढ़ा कि हत्या तक हो गई। आसपास के लोगों के अनुसार आरोपित बड़े भाई ने भाजपा ज्वाइन की थी जिसका लेकर छोटा भाई विरोध करता था। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच में जुट गई है।
कंगारुओं के खिलाफ तीसरे ODI के लिए इन 3 खिलाड़ियों को आराम.. जाने क्या है क्लीन स्वीप का पूरा प्लान
जानकारी के मुताबिक़ कानपुर अजमत खान के परिवार में पत्नी इस्मेतुन निशा और चार बेटे आरजू, इरफान, फैसल और अदनान हैं। मंगलवार सुबह 6:30 बजे के करीब 20 वर्षीय अदनान छत पर सो रहा था। आरोप है तभी बड़ा भाई आरजू छत पर पहुंचा और अवैध तमंचे से अदनान की गोली मारकर हत्या कर दी। तमंचा चलने की आवाज सुनते ही आसपास के लोग दौड़े तो आरोपित मौके से फरार हो गया।
आनन फानन में परिजन उसे पास स्थित निजी अस्पताल ले गए । जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। घटना की जानकारी पर एडीसीपी और जूही पुलिस पहुंची और शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। थाना प्रभारी ने बताया आरोपित की तलाश में दो टीमें लगाईं गई हैं। जल्द ही गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जायेगा।