मथुरा में बिजली गिरने से भाजपा नेता की मौत

मथुरा में बिजली गिरने से भाजपा नेता की मौत

  •  
  • Publish Date - June 18, 2025 / 09:58 AM IST,
    Updated On - June 18, 2025 / 09:58 AM IST

मथुरा (उप्र), 18 जून (भाषा) जिले में कृष्णानगर पुलिस चौकी क्षेत्र में बारिश के बीच छत पर भरा पानी निकालते समय आकाशीय बिजली गिरने से भारतीय जनता पार्टी के कृष्णानगर मण्डल के सेक्टर संयोजक बलराम सिंह की मृत्यु हो गई।

पुलिस उपाधीक्षक भूषण वर्मा ने बुधवार को बताया कि यह हादसा उस समय हुआ जब मंगलवार शाम बलराम सिंह (40) मूसलाधार बारिश की वजह से छत पर भर गया पानी निकाल रहे थे। तभी आकाश में तेज बिजली कड़की और बलराम पर आ गिरी । चीख सुनकर परिजन छत पर पहुंचे तो बलराम निष्प्राण पड़े नजर आए।

उनके भाई और पड़ोसी उन्हें निजी अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

भाषा सं जफर मनीषा

मनीषा