भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा सात और आठ अगस्त को उप्र के दौरे पर रहेंगे

भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा सात और आठ अगस्त को उप्र के दौरे पर रहेंगे

  •  
  • Publish Date - August 5, 2021 / 09:33 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:40 PM IST

लखनऊ, पांच अगस्त (भाषा) भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा उत्तर प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर सात अगस्त को लखनऊ पहुंचेंगे।

नड्डा सात अगस्त को राजधानी लखनऊ और आठ अगस्त को आगरा में पार्टी द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों व संगठन संबंधी बैठकों में शामिल होंगे।

प्रदेश भाजपा द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, प्रदेश महामंत्री जेपीएस राठौर ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा सात अगस्त की सुबह 11 बजे लखनऊ पहुंचेंगे। वह शहर के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में प्रदेश में पार्टी के नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष व ब्लॉक प्रमुखों के सम्मेलन को संबोधित करेंगे। वहीं पर नड्डा पार्टी के सभी 403 विधानसभा क्षेत्रों के प्रभारियों की बैठक को भी संबोधित कर आवश्यक मार्गदर्शन करेंगे।

इसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष पार्टी के राज्य मुख्यालय पहुंचेंगे, जहां पार्टी की संगठनात्मक बैठकों में उपस्थित पदाधिकारियों व अन्य प्रमुख नेताओं को संबोधित करेंगे।

बयान के मुताबिक, नड्डा आठ अगस्त की सुबह लखनऊ से आगरा जायेंगे, जहां वह पार्टी द्वारा आयोजित चिकित्सकों (कोरोना वारियर्स) के सम्मेलन को संबोधित करेंगे। वहां से शाम को वह दिल्ली रवाना होंगे।

भाषा जफर अर्पणा

अर्पणा