UP Crime News: मंदिर के पास मिला बुजुर्ग साध्वी का शव, मौके पर पहुंची पुलिस ने शुरू की जांच

UP Crime News: हाथरस में एक मंदिर के पास बनी झोपड़ी के बाहर मंगलवार सुबह एक बुजुर्ग साध्वी का शव बरामद हुआ।

  •  
  • Publish Date - June 24, 2025 / 03:02 PM IST,
    Updated On - June 24, 2025 / 03:06 PM IST

UP Crime News/ Image Source- IBC24 File Image

HIGHLIGHTS
  • हाथरस में मंदिर के पास मिला बुजुर्ग साध्वी का शव।
  • मंदिर के पास झोपड़ी बनाकर रहती थी बुजुर्ग साध्वी।
  • पुलिस ने साथी पर जताया हत्या का शक।

हाथरस: UP Crime News: उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक मंदिर के पास बनी झोपड़ी के बाहर मंगलवार सुबह एक बुजुर्ग साध्वी का शव बरामद हुआ। पुलिस को संदेह है कि, किसी विवाद के बाद साध्वी के साथी ने उसकी हत्या की है। पुलिस ने बताया कि साधु वेश रखने वाला उसका साथी घटना के बाद से लापता है। स्थानीय लोगों ने हाथरस जंक्शन क्षेत्र के मेंडू स्थित भैरवनाथ मंदिर के पास झोपड़ी के बाहर खून से लथपथ शव देखा और पुलिस को इसकी सूचना दी।

यह भी पढ़ें:  Cricketer Dilip Doshi Passed Away: पूर्व दिग्गज भारतीय स्पिनर का हुआ निधन, सचिन तेंदुलकर समेत बड़ी हस्तियों ने दी श्रद्धांजलि, खेल जगत में दौड़ी शोक की लहर 

भैरवनाथ मंदिर के पास है मृतका की झोपडी

UP Crime News: हाथरस जंक्शन पुलिस थाने के निरीक्षक सत्येंद्र सिंह राघव मौके पर पहुंचे, इसके बाद सिकंदराराऊ के क्षेत्राधिकारी भी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। शव की पहचान सिकंदराराऊ क्षेत्र के बरगांव गांव की रेखा देवी (70) के रूप में हुई है। वह कई वर्ष पहले गृहस्थ जीवन त्यागकर साध्वी बन गई थी और वर्षों से भैरवनाथ मंदिर के पास झोपड़ी बनाकर रह रही थी।

पुलिस निरीक्षक ने बताया कि रेखा नेम सिंह नाम के एक अन्य साधु के साथ रहती थी। स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि रेखा और नेम सिंह के बीच अक्सर झगड़े होते थे। उन्होंने बताया कि संदेह है कि ऐसी ही किसी झड़प के दौरान नेम सिंह ने उसे डंडे या किसी भारी वस्तु से मारा, जिसमें उसकी मौत हो गई और इसके बाद नेम सिंह फरार हो गया।

यह भी पढ़ें:  Rajasthan Viral Video: फिल्मी स्टाइल में नशा तस्करों ने पुलिस को मारी टक्कर, हवा में उड़ी जीप, वीडियो में कैद हुआ रूह कंपा देने वाला मंजर

पुलिस को साथी पर संदेह

UP Crime News: क्षेत्राधिकारी जेएन अस्थाना ने बताया कि संदेह है कि यह घटना देर रात दोनों के बीच हुए विवाद के कारण हुई। उन्होंने कहा, ‘‘ शायद उसकी हत्या डंडे या किसी अन्य भारी वस्तु से प्रहार करके की गई है। नेम सिंह का पता लगाने के लिए पुलिस टीमें गठित की गई हैं।’’ मामले की जांच की जा रही है।