भदोही में गंगा नदी में बह गए लड़के का शव मिला, दो अन्य की तलाश जारी

भदोही में गंगा नदी में बह गए लड़के का शव मिला, दो अन्य की तलाश जारी

  •  
  • Publish Date - June 2, 2024 / 05:26 PM IST,
    Updated On - June 2, 2024 / 05:26 PM IST

भदोही (उप्र) दो जून (भाषा) भदोही जिले में गंगा नदी में नहाने के दौरान बह गए तीन लोगों में से एक लड़के का शव रविवार को बरामद कर लिया गया जबकि पिता-पुत्र की तलाश अभी जारी है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, शनिवार को गंगा नदी में नहाने गये एक ही परिवार के छह लोग गहरे पानी में डूबने लगे जिनमें से तीन लोगों को मल्लाहों ने बचा लिया लेकिन पिता-पुत्र समेत तीन व्यक्ति लापता हो गए।

कोइरौना थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) मनोज कुमार ने बताया कि गंगा में बह गए विनय सिंह (38), उनके बेटे शिवा (13) और भतीजे किशन सिंह (12) की तलाश शनिवार से ही जारी थी और आज इटहरा गांव से करीब दो किलोमीटर दूर दुगना घाट से किशन सिंह का शव बरामद किया गया।

एसएचओ ने बताया कि गोताखोर और राज्‍य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) टीम के साथ स्थानीय मल्लाह अभी विनय सिंह और शिवा की तलाश में जुटे हैं।

भाषा सं आनन्द नोमान

नोमान