सुहागरात के दिन ही माथा पीटने लगा दूल्हा, चाकू दिखाकर दुल्हन बोली- टच किया तो करूंगी 35 टुकड़ें, प्रेमी के साथ हुई फरार

सुहागरात के दिन ही माथा पीटने लगा दूल्हा, चाकू दिखाकर दुल्हन बोली- Bride Threatened Groom by Showing Him a Knife and Not to Have Sex with Him On Suhagrat

सुहागरात के दिन ही माथा पीटने लगा दूल्हा, चाकू दिखाकर दुल्हन बोली- टच किया तो करूंगी 35 टुकड़ें, प्रेमी के साथ हुई फरार
Modified Date: June 25, 2025 / 10:25 pm IST
Published Date: June 25, 2025 10:25 pm IST
HIGHLIGHTS
  • शादी की रात दुल्हन ने चाकू दिखाकर पति को धमकाया
  • तीन दिन तक पति-पत्नी एक साथ नहीं सोए
  • दुल्हन प्रेमी संग घर से फरार हो गई।

प्रयागराजः Bride Threatened Groom on Suhagrat वैसे तो सुहागरात को एक निजी और भावनात्मक पल होता है, जो पति-पत्नी के बीच प्रेम, विश्वास और आपसी समझ की शुरुआत का प्रतीक माना जाता है। लेकिन कई ऐसे कपल होते हैं जो सुहागरात के दिन कुछ ऐसा कांड कर जाते हैं, जिसकी खबर से हर कोई हैरान रह जाता है। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से सामने आया है। यहां एक दूल्हे ने अपनी दुल्हन पर आरोप लगाया था कि उसने उसे चाकू दिखाकर 35 टुकड़े करने की धमकी दी।हालांकि अब इस पूरे मसले को लेकर दुल्हन की ओर से भी सफाई आई है। आइए जानते हैं पूरा मामला…

Read More : Harshit Rana Released From The England Tour: इंग्लैंड में मिली हार का पड़ा असर, टीम इंडिया से बाहर हुआ ये स्टार खिलाड़ी

Bride Threatened Groom on Suhagrat प्रयागराज के नैनी इलाके में रहने वाले कप्तान निषाद की शादी 29 अप्रैल को करछना डीहा के रहने वाले लक्ष्मी नारायण निषाद की बेटी सितारा से हुई थी। शादी तक सब कुछ ठीक ठाक रहा। सारी रस्में अच्छे से हुई। मगर, सुहागरात पर जो हुआ, उसने तो दूल्हे के सारे अरमान चूर चूर कर दिए। अब बेचारा अपनी जान की दुहाई मांग रहा है। दूल्हे कप्तान निषाद का कहना था, ‘शादी के बाद जब मैं कमरे में गया तो सितारा ने चाकू दिखाते हुए धमकी दी कि उसे छूना नहीं, छुआ तो 35 टुकड़े कर देगी। मैं किसी और की अमानत हूं। इसके बाद सितारा पलंग पर सो गई और कप्तान सोफे पर। सितारा चाकू दिखाकर 3 रात धमकियां देती रही। आखिर कप्तान का धैर्य जवाब दे गया, जिसके बाद उसने अपनी मां को बात बताई। तब यह मामला खुला।’

 ⁠

Read More : Road Accident News Today: दर्दनाक सड़क हादसा, अनियंत्रित होकर नहर में गिरी तेज रफ्तार कार, चार लोगों की मौत, तीन अन्य घायल 

सुलह के लिए बुलाई गई पंचायत

कप्तान के पिता राम आसरे बताते हैं कि हमने प्यार से बहू को उसके कमरे से बुलाया। पूछा कि क्या हो गया। तब उसने साफ-साफ कह दिया कि मैं तो अमन से प्यार करती हूं। उसी के साथ रहना चाहती हूं। वही मेरे साथ सुहागरात मना सकता है, कोई और नहीं। सितारा के पिता भी आए, लेकिन बात नहीं बनी। फ़िर मोहल्ले के लोगों को बुलाकर एक राजीनामा तैयार हुआ, जिसमें तय गया कि सितारा कहीं नहीं जाएगी, वो हमारे साथ बहू बनकर यही रहेगी। अपने बॉयफ्रेंड को भूल जाएगी। लेकिन फिर भी बंद कमरे के अंदर सितारा मेरे बेटे को परेशान ही करती रही। आखिरकार राम आसरे को ये मामला थाने तक ले जाना पड़ा। लेकिन इस बीच सितारा आधी रात को घर की दीवार से कूदकर अपने बॉयफ्रेंड के साथ भाग गई।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।