One brother died after the bike rammed into the tractor, the condition of the other serious
बिजनौर: Brother and sister died in a road accident बिजनौर जिले के नगीना देहात थाना क्षेत्र में शनिवार की शाम एक अनियंत्रित कार की चपेट में आने से नौ वर्षीय बालिका और उसके चार वर्षीय भाई की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।
Brother and sister died in a road accident पुलिस के अनुसार अनियंत्रित कार की टक्कर से घर के दरवाजे पर बैठी नौ वर्षीय बहन और चार वर्षीय भाई की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि उसके पिता और कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गये।
Read More: MP की सियासत..कौन बिकाऊ,कौन टिकाऊ?
पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) संग्राम सिंह ने बताया कि शनिवार शाम लगभग सात बजे थाना नगीना देहात के गांव लालवाला में जब मनीराम अपनी नौ वर्षीय पुत्री मानसी और चार वर्षीय पुत्र संस्कार के साथ दरवाजे पर बैठे थे तभी अनियंत्रित कार दरवाजे पर आकर टकरा गयी।
Read More: थाने में ही ऐसा काम कर रही थी महिला पुलिसकर्मी, देखकर थानेदार भी रह गए दंग
उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में मानसी और संस्कार की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि मनीराम और कार चालक फरमान गंभीर रूप से घायल हो गये। सीओ ने बताया कि दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।