UP Road Accident News: स्कूल जा रहे बच्चों को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, भाई-बहन की हुई मौत, एक की हालत गंभीर

UP Road Accident News: उत्तर प्रदेश के बदायूं में साइकिल से स्कूल जा रहे तीन बच्चों को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी,

  •  
  • Publish Date - July 28, 2025 / 01:52 PM IST,
    Updated On - July 28, 2025 / 01:54 PM IST

UP Road Accident News/Image Credit: IBC24 File

HIGHLIGHTS
  • बदायूं में साइकिल से स्कूल जा रहे तीन बच्चों अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर।
  • हादसे में भाई-बहन की हुई मौत और एक छात्र का इलाज जारी।
  • पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी।

बदायूं : UP Road Accident News: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के सहसवान थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह साइकिल से स्कूल जा रहे तीन बच्चों को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिसमें एक छात्र व छात्रा की मौत हो गई, जबकि एक छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के.के. सरोज ने बताया कि आज सुबह करीब साढ़े सात बजे ग्राम सिलहरी में सड़क दुर्घटना की सूचना पर सहसवान थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को छानबीन में पता चला कि गांव फिरोजाबाद नरौटा निवासी अंकित (11) और उसकी बहन अंशू (12) तथा खुशबू (12) साईकिल से गांव नगला चोई स्थित नहार सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के लिये जा रहे थे तभी गांव सिलहरी में किसी अज्ञात वाहन ने उनकी साईकिल में टक्कर मार दी।

यह भी पढ़ें: Rajasthan: कांकाणी हिरण शिकार मामले में सलमान, सैफ की मुश्किलें बरकरार, अब 22 सितंबर को हाईकोर्ट में होगी एकसाथ सुनवाई

इलाज के दौरान हुई दो बच्चों की मौत

UP Road Accident News:  सरोज ने बताया कि हादसे में तीनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गये, जिन्हें पुलिस द्वारा सहसवान स्थित सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र (सीएचसी) में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सक ने अंकित व अंशू को मृत घोषित कर दिया तथा खुशबू को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल रैफर कर दिया। उन्होंने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। तहरीर प्राप्त होने के बाद मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

जिलाधिकारी बदायूं ने कांवड़ यात्रा के मद्देनजर मार्ग परिवर्तन की वजह से कक्षा एक से कक्षा 12 तक के समस्त स्कूलों को शनिवार से सोमवार तक बंद करने के निर्देश दिए हैं, इसके बावजूद भी कुछ स्कूल खुल रहे हैं। इस संदर्भ में जिलाधिकारी अवनीश राय ने बताया कि मामला ‘पीटीआई-भाषा’ द्वारा उनके संज्ञान में लाया गया है और वह इसकी जांच करवाएंगे। राय ने बताया कि निर्देशों को न मानने वाले स्कूलों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र सिंह ने बताया की इस मामले की जांच की जा रही है और स्कूल प्रबंधन से भी स्पष्टीकरण मांगा जाएगा कि जिलाधिकारी और उनके निर्देश के बावजूद स्कूल क्यों खोला गया और स्कूल की मान्यता की भी जांच की जाएगी l