जेठ ने अपने ही भाई के पत्नी की साथ किया ऐसा काम, अब अस्पताल में लड़ रही जिंदगी और मौत की जंग
जेठ ने अपने ही भाई के पत्नी की साथ किया ऐसा काम, अब अस्पताल में लड़ रही जिंदगी और मौत की जंग! Brother in law set fire to his brother's wife
बिजनौर। Brother in law set fire to his brother’s wife बिजनौर के सलमाबाद गावँ में आज उस वक्त हड़कंप मच गया जब मामूली कहा सुनी को लेकर जेठ ने अपने छोटे भाई की पत्नी के ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी । गंभीर रूप से झुलसी महिला को अस्पताल में भर्ती कराया जहां से गंभीर हालत देखते हुए डाक्टरो ने महिला दिल्ली रेफर कर दिया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया और मामले की जांच में जुट गई।
Brother in law set fire to his brother’s wife दरअसल यह पूरा मामला बिजनौर शहर कोतवाली क्षेत्र के सालमाबाद गावँ का है जंहा आज गुरुवार की गावँ रहने वाले हितेश की पत्नी ज्योति 35 वर्ष को उसके ही जेठ सुभाष ने ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी।
महिला की चीख सुनकर परिजन व अन्य लोग मौके पर दौड़े और आग बूझकर गंभीर हालत में महिला को अस्पताल में भर्ती कराया। जिला अस्पताल के डॉक्टरो 85 प्रतिशत जली महिला की हालत गंभीर देखते हायर सेंटर दिल्ली रेफर कर दिया। अस्पताल के बैड पर गंभीर हालत में पड़ी महिला ज्योति का कहना है कि आज सुबह वह नल से पानी लेकर लौट रही थी तभी पीछे से उसके जेठ सुभाष ने उसके ऊपर कोई ज्वालनशील पदार्थ डाल दिया और आग लगा दी। महिला का कहना है कि पिछले कई दिन से जेठ उसे किसी बात को लेकर परेशान कर रहा था कभी मारने की धमकी दे रहा था तो कभी जलाने की।
सरकारी अस्पताल के डॉक्टर अंकित चौधरी का कहना है कि महिला 80 से 85% जली हुई है उसकी हालत गंभीर है ट्रीटमेंट देकर उसको दिल्ली सफदरजंग अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। वंही इस मामले में शहर कोतवाल राजीव चौधरी का कहना है कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। आरोपी जेठ को हिरासत में ले लिया है मामले की जांच की जा रही है विधिक कार्रवाई प्रचलित है।

Facebook



