Sanghmitra Maurya Crying: योगी के मंच पर रोने लगी स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी, वीडियो हो रहा वायरल

Sanghmitra Maurya Crying: वह सीएम योगी आदित्यनाथ के मंच पर वह रोने लगी। इसका वीडियो वायरल हो रहा है। हालाकि बदायूं के मंच पर उनके बगल में बैठी मंत्री गुलाब देवी ने उनसे बात भी की, लेकिन संघमित्रा रोती हुई उठकर चली गई।

  •  
  • Publish Date - April 3, 2024 / 10:52 AM IST,
    Updated On - April 3, 2024 / 11:43 AM IST

Sanghmitra Maurya Crying: बदायूं लोकसभा सीट से टिकट कटने के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी संघमित्रा मौर्य भावुक दिख रही हैं। इतना ही नहीं वह सीएम योगी आदित्यनाथ के मंच पर वह रोने लगी। इसका वीडियो वायरल हो रहा है। हालाकि बदायूं के मंच पर उनके बगल में बैठी मंत्री गुलाब देवी ने उनसे बात भी की, लेकिन संघमित्रा रोती हुई उठकर चली गई।

बता दें कि स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी संघमित्रा मौर्य बदायूं से मौजूदा बीजेपी सांसद है। संघमित्रा मौर्य का मंगलवार को सीएम योगी आदित्यनाथ सभा में रोने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह बदायूं में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रबुद्ध सम्मेलन के लिए बनाए गए मंच पर मौजूद थीं। वह कुर्सी पर बैठी थीं और रो रही थीं।

Sanghmitra Maurya Crying:  उन्होंने दोनों हाथ आंखों पर रखे हुए थे। आंसू पोंछ रही थीं। जिस वक्त सांसद रो रही है, तब तक सीएम नहीं पहुंचे थे। सासंद संघ मित्रा की बराबर वाली कुर्सी पर यूपी की माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी बैठी थीं। मंत्री संघमित्रा से बात करती दिख रही है। इसके बाद भी वह रोती रही और कुछ देर बाद आंसू पोंछती हुई मंच से चली गईं। हालाकि सीएम के मंच पर आने के बाद संघमित्रा फिर वापस मंच पर आ गईं। अनुमान लगाया जा रहा है कि टिकट कटने से दुखी होकर संघ मित्रा रो रही हैंं।

read more: Bittu Bajrangi Viral Video : नूंह हिंसा के आरोपी बिट्टू बजरंगी का एक और कारनामा, युवको को डंडे से पीटा, वायरल हुआ वीडियो 

संघमित्रा का टिकट काटकर दुर्विजय शाक्य को कैंडिडेट बनाया

आपको बता दें कि बीजेपी ने इस बार बदायूं से 2019 में सांसद चुनी गई संघमित्रा का टिकट काटकर दुर्विजय शाक्य को कैंडिडेट बनाया है। कहा जा रहा है कि संघमित्रा का टिकट उनके पिता स्वामी प्रसाद मौर्य के बडबोलेपन और बीजेपी से तल्खी की वजह से कटा है। सियासी जानकारों का कहना है कि 2022 के विधानसभा चुनाव के बाद से स्वामी प्रसाद मौर्य हिंदू देवी-देवताओं और बीजेपी सरकार को लेकर टिप्पणी करते रहे हैं। टिकट कटने की एक वजह यह भी गिनी जा रही है कि संघमित्रा का जिला संगठन से अच्छा तालमेल ठीक ठाक नहीं था।

संघमित्रा ने बताया ये कारण

वहीं संघमित्रा मौर्य ने सीएम के जाने के बाद खुद के रोने की वजह बताते हुए कहा कि मंच पर प्रदेश की मंत्री गुलाबो देवी उनको राजा दशरथ से जुड़ी भावुक कहानी सुना रही थी। उस कहानी की वजह से आंखे नम हुई थी। उन्होंने कहा कि संघमित्रा कोई कमजोर नहीं हैं, बहादुर हैं। गुलाबो देवी ने कहा कि संघमित्रा आधी आबादी का नेतृत्व करने वाली हैं। टिकट कटने की वजह से रोने को गलत बताया और कहा कि यह कारण होता तो तब वह पहले दिन कैंडिडेट के साथ बरेली से बदायूं नहीं आती।

read more: Mahtari Vandan Yojana News: आज महतारियों के खातों में आएगी खुशियों की दूसरी क़िस्त.. 1-1 हजार रुपये किये जायेंगे ट्रांसफर