Bulandshahr Crime News: छत से कूद नहीं पाई गर्लफ्रेंड तो बॉयफ्रेंड ने उठाया खौफनाक कदम.. प्रेमिका को गोली मारकर कर ली खुद भी आत्महत्या..

सुबह 3 बजे पुलिस ने दबिश दी तो बबलू ने छत से कूदकर भागने का प्लान बनाया। मगर लड़की की हिम्मत जवाब दे गई तो युवक ने बड़ा कदम उठा लिया। उसने पहले प्रेमिका को गोली मारा और फिर सुसाइड कर लिया।

  •  
  • Publish Date - September 25, 2025 / 11:21 AM IST,
    Updated On - September 25, 2025 / 11:21 AM IST

Bulandshahr Crime News || Image- True Story File

HIGHLIGHTS
  • बुलंदशहर में हैरान कर देने वाला मामला
  • घर से भागे प्रेमी जोड़े की दर्दनाक मौत
  • आशिक ने हत्या के बाद किया सुसाइड

Bulandshahr Crime News: बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में प्रेमी जोड़े की खबर ने पूरे इलाके में सनसनी मचा दी है। दरअसल बुलंदशहर क़े क़स्बा डिबाई मे प्रेम प्रसंग मे नाकामी और परिवार-पुलिस के द्वारा पकड़े जाने क़े डर से प्रेमी जोड़े ने खौफनाक कदम उठा लिया। बतया जा रहा है कि, बॉयफ्रेंड बबलू ने अपनी नाबालिग गर्लफ्रेंड की गोली मारकर हत्या क़े बाद खुद को भी गोली से उड़ा लिया।

घर से फरार हुए थे दोनों

कातिल प्रेमी बबलू उत्तराखंड क़े हरिद्वार का रहने वाला था। वह नाबालिग लड़की को उत्तरप्रदेश क़े मुज़फ्फरनगर से भगा लाया था। बबलू क़े फूफा प्रमोद ने कपल को डिबाई मे किराए पर मकान दिला दिया था। इधर लड़की क़े किडनेप की एफआईआर दर्ज थी।

पुलिस पहुंची तो भागने की कोशिश

Bulandshahr Crime News: सुबह 3 बजे पुलिस ने दबिश दी तो बबलू ने छत से कूदकर भागने का प्लान बनाया। मगर लड़की की हिम्मत जवाब दे गई तो युवक ने बड़ा कदम उठा लिया। उसने पहले प्रेमिका को गोली मारा और फिर सुसाइड कर लिया। दोनों के शव घर के छत से बरामद किया गया है। फिलहाल इस केस को हत्या क़े बाद आत्महत्या माना जा रहा है। पुलिस आगे की जाँच में जुट गई है।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में आज भारी बारिश का रेड अलर्ट, रायपुर समेत इन जिलों में रहे सावधान, मौसम विभाग ने दी तेज आंधी-तूफान की चेतावनी

यह भी पढ़ें: भारत और पाकिस्तान के बीच तय होगा एशिया का किंग कौन!.. आज जीतने वाली टीम से होगा टीम इंडिया का खिताबी मुकाबला