जली हुई भिंडी है विपक्षी दलों का गठबंधन ‘इंडिया’ : पूर्व मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा

जली हुई भिंडी है विपक्षी दलों का गठबंधन ‘इंडिया’ : पूर्व मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा

  •  
  • Publish Date - March 12, 2024 / 07:27 PM IST,
    Updated On - March 12, 2024 / 07:27 PM IST

कौशांबी (उप्र) 12 मार्च (भाषा) उत्तर प्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं राज्‍यसभा सदस्‍य डॉ. दिनेश शर्मा ने मंगलवार को विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ पर निशाना साधते हुए कहा कि उनका गठबंधन ‘‘जली हुई भिंडी’’ है।

शर्मा मंगलवार को यहां एक दिवसीय दौरे के तहत पहुंचे और कड़ा धाम में माता शीतला का दर्शन एवं पूजन किया।

इसके बाद जिला मुख्यालय मंझनपुर स्थित कांशीराम अतिथि गृह में आयोजित कोहार्ट सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘ उनका गठबंधन ‘इंडिया’ जली हुई भिंडी है और जली हुई भिंडी बिल्कुल बेकार हो जाती है।’’

शर्मा ने कहा, ‘‘ यह गठबंधन जली हुई रस्सी की तरह है और रस्सी जल गई लेकिन ऐंठन नहीं जा रही है।’’

केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए उन्होंने पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को तीसरी बार मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प दिलाया।

डॉ शर्मा ने कार्यकर्ताओं से केवल और केवल कमल के लिए वोट मांगने के लिए कहा।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का संकल्प है कि ‘‘अबकी बार 400 के पार’’ और यह पूरा होगा।

भाषा सं आनन्द खारी

खारी