कौशांबी, 25 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में बांस से लदी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली के अनियंत्रित होकर पलटने से वाहन पर सवार दो मजदूरों की मौत हो गई और दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि दुर्घटना मोहब्बतपुर पैंसा थाना क्षेत्र में हुई।
थाना प्रभारी राजेंद्र प्रसाद वर्मा ने बताया कि ट्रैक्टर पर चालक और चार मजदूर सवार थे और वे धाम थाना क्षेत्र के औरेनी गांव जा रहे थे।
उन्होंने बताया कि कैमा गांव के पास शनिवार देर रात ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई और फतेहपुर निवासी सुरेश (32) व कौशांबी निवासी अर्जुन (30) की मौत हो गयी।
पुलिस ने बताया कि वीरेंद्र व परवेज दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें सिराथू स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उन्हें प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल भेज दिया गया है।
पुलिस के मुताबिक, मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। भाषा सं आनन्द नेत्रपाल जितेंद्र
जितेंद्र