Ganesh Visarjan 2023 : गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन करना पड़ गया भारी, इस मामले में हुआ केस दर्ज

गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन करना पड़ गया भारी, इस मामले में हुआ केस दर्ज:Case register for spreading noise pollution during ganesh visarjan

  •  
  • Publish Date - October 1, 2023 / 12:23 AM IST,
    Updated On - October 1, 2023 / 06:54 AM IST

Case register for spreading noise pollution during ganesh visarjan

Case register for spreading noise pollution during ganesh visarjan : भदोही। भदोही जिले में गणेश प्रतिमा विसर्जन और बारावफात के जुलूस में तेज़ आवाज़ से डीजे बजाकर ध्वनि प्रदूषण फैलाने और घंटों सड़क जाम करने के आरोप में शनिवार को 14 डीजे संचालकों के खिलाफ शहर कोतवाली में मामला दर्ज किया गया। ये जुलूस 28 सितंबर को निकाले गए थे।

read more : UP News : ‘लो एक और आ गया सीमा हैदर जैसा मामला’…! बांग्लादेश से सीमा पार कर प्रेमी के घर पहुंची तीन बच्चों की मां, गांव में मचा हड़कंप 

Case register for spreading noise pollution during ganesh visarjan : शनिवार रात जारी एक बयान में पुलिस ने कहा, गणेश प्रतिमा विसर्जन और बारावफात के जुलूस (28 और 29 सितंबर) में डीजे संचालकों ने वाहन की क्षमता से अधिक साउंड बाक्स लगाकर नियमों का उल्लंघन किया। चौदह डीजे संचालकों और इनके मालिकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। शहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सेठ ने बताया की कटरा पुलिस चौकी इंचार्ज महेश कुमार सिंह की तहरीर पर कुल 14 डीजे संचालकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

 

उन्होंने बताया कि 28 सितंबर को गणेश प्रतिमा विसर्जन और बारावफात जुलूस के दौरान वाहनों पर काफी संख्या में बड़े डीजे और वूफर लगाने से बिजली के तार, खम्भे ,और अन्य सरकारी संपत्ति क्षतिग्रस्त हो गई। कई जगह बिजली आपूर्ति और वाई फाई बाधित हुई और सड़क जाम होने से यातायात घंटों बाधित रहा।

 

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp