Gorakhpur News: ‘हमारे सांसद जी ने खुद ही अपने घर के सामने का अतिक्रमण हटा दिया’, CM योगी ने फिर ली बीजेपी MP रवि किशन की चुटकी

Gorakhpur News: 'हमारे सांसद जी ने खुद ही अपने घर के सामने का अतिक्रमण हटा दिया', CM योगी ने फिर ली बीजेपी MP रवि किशन की चुटकी

  •  
  • Publish Date - August 18, 2025 / 05:10 PM IST,
    Updated On - August 18, 2025 / 05:10 PM IST

Gorakhpur News | Photo Credit: X Screengrab

HIGHLIGHTS
  • सीएम योगी ने गोरखपुर में रीजेंसी अस्पताल का लोकार्पण किया
  • सांसद रवि किशन के घर के सामने अतिक्रमण हटाने पर सीएम की चुटकी
  • नए अस्पताल से 5 करोड़ से अधिक लोगों को लाभ मिलने की उम्मीद

गोरखपुर: Gorakhpur News रविवार को सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर के दौरे पर रहें। जहां उन्होंने रीजेंसी अस्पताल का लोकार्पण किया। इस दौरान सीएम योगी ने एक बार फिर गोरखपुर सांसद रवि किशन की चुटकी ली। सीएम योगी ने कहा कि ‘हमारे हॉस्पिटल की लैंड को देखकर हमारे सांसद जी ने खुद ही अपने घर के सामने का अतिक्रमण हटा दिया। पहले ही उन्होंने कहा कि पब्लिक को आवगमन की सुविधा पहले ही प्राप्त होनी चाहिए और उन्होंने कहा कि अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलना ​चाहिए। इसकी शुरुआत मैं करूंगा और उन्होंने एकदम सफाया कर दिया। अब वहां फोरलेन सड़क, नाला और यूटिलिटी डक का निर्माण हो गया है। इससे जनता को तो सुविधा मिली ही है, साथ ही सांसद जी के घर की सुरक्षा भी पुख्ता हो गई है।

Read More: Anganwadi Recruitment 2025 Notification PDF: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका के पद पर निकली बंपर भर्ती, डबल इंजन की सरकार ने खोला पिटारा, हर महीने मिलेगी 10000 रुपए सैलरी

Gorakhpur News सीएम योगी आदित्यानाथ ने आगे कहा कि पहले जब सड़क सिंगल लेन थी तो ट्रक गुजरते ही सांसद रवि किशन के घर के शीशे तक चटक जाते थे, लेकिन अब फोरलेन सड़क और नाले के निर्माण के बाद सब कुछ सुरक्षित है और लोगों को यात्रा भी सुरक्षित भी मिल रही है। ये होती है भावना अपने यहां के विकास के लिए और उस विकास के लिए उन्होंने यह कार्य किया। ये फोर लेन की सड़क पर अस्पताल बना है।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास के साथ-साथ सुगम यातायात और स्वास्थ्य सुविधाएं भी जरूरी हैं। रीजेंसी हॉस्पिटल के निर्माण से न केवल आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध होंगी, बल्कि गोरखपुर और आसपास के इलाके के पांच करोड़ से अधिक लोगों को सीधा लाभ मिलेगा।

सीएम योगी गोरखपुर क्यों आए थे?

वे गोरखपुर में रीजेंसी अस्पताल का लोकार्पण करने पहुंचे थे।

सीएम ने सांसद रवि किशन को लेकर क्या कहा?

उन्होंने मज़ाकिया अंदाज़ में कहा कि अस्पताल की लैंड देखकर रवि किशन ने खुद अपने घर का अतिक्रमण हटवाया और इससे फोरलेन सड़क बनी।

रीजेंसी अस्पताल से किसे लाभ होगा?

गोरखपुर और आसपास के जिलों के करीब 5 करोड़ लोगों को आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं का सीधा फायदा होगा।