UP Crime News: बेटी से छेड़खानी की शिकायत करना एक पिता को पड़ा भारी, मनचलों ने दिन दहाड़े उतारा मौत के घाट
UP Crime News: हाथरस जिले में बेटी से छेड़खानी की शिकायत करना एक पिता को भारी पड़ गया। मनचलों ने युवती के पिता को गोलियों से भूनकर मौत के घाट
UP Crime News/Image Credit: IBC24 File Photo
- उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में बेटी से छेड़खानी की शिकायत करना एक पिता को भारी पड़ गया।
- मनचलों ने युवती के पिता को गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतार दिया।
- आरोपी लड़का लड़की से शादी करना चाहता था और फिर छेड़खानी करने लगा।
हाथरस: UP Crime News: उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां बेटी से छेड़खानी की शिकायत करना एक पिता को भारी पड़ गया। पुलिस में शिकायत दर्ज करवाने के कुछ दिनों बाद मनचलों ने युवती के पिता को गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि, आरोपी लड़का लड़की से शादी करना चाहता था और फिर छेड़खानी करने लगा।
इस घटना से नाराज युवती के पिता ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत दर्ज होने के बाद आरोपियों ने पिता पर जानलेवा हमला कर दिया, जिसमें उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।
पीड़िता और आरोपी की मां के बीच हुई थी बहस
UP Crime News: मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित लड़की जब सोमवार को मंदिर गई तो वहां आऱोपी लड़के की मां भी किसी रिश्तेदार के साथ आई हुई थी। लड़के की मां ने वहां उन पर तंज कसा तो दोनों पक्षों के बीच बहस हो गई। अगले ही दिन लड़का अपने साथियों के साथ पीड़िता के पिता के खेत पहुंचा और वहां उन्हें ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर मार डाला।
पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। घटना से क्षेत्रवासियों में आक्रोश व्याप्त है, और परिजन न्याय की मांग कर रहे हैं।

Facebook



