केंद्र की अग्निपथ योजना के विरोध में कांग्रेस का विधानसभा क्षेत्रों में सत्याग्रह

केंद्र की अग्निपथ योजना के विरोध में कांग्रेस का विधानसभा क्षेत्रों में सत्याग्रह

  •  
  • Publish Date - June 27, 2022 / 07:21 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:50 PM IST

लखनऊ, 27 जून (भाषा) केंद्र सरकार की ‘अग्निपथ योजना’ के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में सत्याग्रह किया।

प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय से जारी एक बयान में पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता कृष्णकांत पांडेय ने यह जानकारी दी।

पांडेय ने कहा कि ‘अग्निपथ योजना’ के विरोध में सोमवार को कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश के विधानसभा क्षेत्रों में शांतिपूर्ण रूप से सत्याग्रह—प्रदर्शन किया।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा एक और तुगलकी फरमान अग्निपथ योजना नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ के साथ ही राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए नई समस्या पैदा करने की योजना है।

उन्होंने कहा कि हमारे सशस्त्र बलों की गुणवत्ता, दक्षता की पूरी दुनिया में तारीफ हाती है, लेकिन इस योजना से उन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।

कांग्रेस प्रवक्ता अशोक सिंह ने अग्निपथ योजना को केंद्र सरकार की अदूरदर्शिता बताते हुए जमकर निशाना साधा और कहा कि सरकार युवाओं और देश के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है।

भाषा आनन्द रंजन

रंजन