सोनभद्र। UP Crime: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के चुर्क गांव में बीती रात तीन दोस्तों की शराब पार्टी के दौरान हुए विवाद में दो युवकों ने अपने ही तीसरे दोस्त पर चाकू से हमला कर दिया। इस दौरान आरोपियों ने युवक का प्राइवेट पार्ट काट दिया और मौके से फरार हो गए। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। गंभीर रूप से घायल युवक को तत्काल मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर उसकी हालत गंभीर लेकिन स्थिर बता रहे हैं।
UP Crime: जानकारी के अनुसार, सोमवार देर रात चुर्क चौकी क्षेत्र में तीन दोस्त पप्पू, राजेश और भवानी एक कमरे में शराब पार्टी कर रहे थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर तीनों के बीच कहासुनी और झगड़ा हो गया। गुस्से में आकर राजेश और भवानी ने मिलकर पप्पू पर चाकू से हमला कर दिया और उसका जननांग काटकर फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस की शुरुआती पूछताछ में घायल पप्पू ने बताया कि झगड़ा शराब पार्टी के दौरान हुए किसी आपसी विवाद को लेकर हुआ था। पुलिस ने दोनों आरोपियों राजेश और भवानी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। उनके खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। इस घटना के बाद चुर्क गांव में सन्नाटा और दहशत का माहौल है। स्थानीय लोग इसे हाल के वर्षों की सबसे वीभत्स घटनाओं में से एक बता रहे हैं।
इन्हें भी पढ़ेंः