Cyber attack on the website of Urban Administration Department
लखनऊ। Cyber crime portal उत्तर प्रदेश में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। आए दिन कई अपराधिक घटनाएं सामने आ रहे हैं। लगातार बदमाश पुलिस को चुनौती देते नजर आ रहे है। वहीं इस अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है।
Cyber crime portal केंद्रीय गृह मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के अनुसार जिला स्तर पर एनसीआरपी का संचालन व पर्यवेक्षण किए जाने के लिए भी दक्ष पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी। हर जिले से नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल की निगरानी की जाएगी।
Read More: इन राशि वालों की आज से बदल जाएगी किस्मत, धन और प्यार के साथ मिलेंगे बेहतरीन मौके
डीजीपी मुख्यालय के निर्देश पर सभी जिलों व पुलिस कमिश्नरेट में इस पोर्टल के संचालन व पर्यवेक्षण की जिम्मेदारी नोडल अधिकारी के तौर पर एएसपी स्तर के पुलिस अधिकारी को दी गई है। साथ ही साइबर जगत की जानकारी व समझ रखने वाले दो सब इंस्पेक्टरों को नोडल अफसर के साथ सहयोग में तैनात करने को कहा गया है।