दर्दनाक हादसा: डंपर ने साइकिल सवार छात्रा को रौंदा, मौके पर ही मौत, आक्रोशित छात्राओं ने किया प्रदर्शन

दर्दनाक हादसा: डंपर ने साइकिल सवार छात्रा को रौंदा, मौके पर ही मौत! Cycling girl student crushed to death by dumper

  •  
  • Publish Date - November 10, 2022 / 03:42 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:54 PM IST

फिरोजाबाद: Cycling girl student crushed to death  उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले के चनौरा गांव के निकट साइकिल पर सवार होकर स्कूल जा रही एक छात्रा को बृहस्पतिवार को मिट्टी से भरे डंपर ने कुचल दिया, जिससे छात्रा की मौके पर ही मौत हो गयी। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। आक्रोशित छात्राओं ने ग्रामीणों के साथ मिलकर राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगा दिया और वाहनों में तोड़फोड़ की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा कर जाम खुलवाया और छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा।

Read More: व्यापार करने के लिए बेटे ने पिता से की डिमांड, जानें ऐसा क्या हुआ जिसके बाद बेटे ने पिता को उतारा मौत के घाट 

Cycling girl student crushed to death  नगर पुलिस अधीक्षक सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया कि रामगढ़ थाने के नगला धनी गांव की रहने वाली 12 वर्षीय दिव्या रागी इंटर कॉलेज चनौरा में छठी की छात्रा थी, वह रोज की भांति आज सुबह साइकिल पर सवार होकर स्कूल आ रही थी तभी रास्ते में डंपर ने उसे कुचल दिया। उन्होंने बताया कि छात्रा के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। गाड़ियों पर पथराव करने वाले को चिन्हित कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। पथराव एवं जाम की घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। मौके पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक