अमेठी में दलित युवक का शव पेड़ से लटका मिला

अमेठी में दलित युवक का शव पेड़ से लटका मिला

  •  
  • Publish Date - May 25, 2025 / 03:27 PM IST,
    Updated On - May 25, 2025 / 03:27 PM IST

अमेठी (उप्र), 25 मई (भाषा) अमेठी जिले के मोहनगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में दलित युवक का शव बाग में आम के पेड़ से संदिग्ध परिस्थितियों में लटकता मिला। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक मोहनगंज थाना क्षेत्र के सैम्बसी गांव निवासी

अमित कुमार पासी (18) का शव गांव के निकट बाग में पेड़ से बंधे फंदे पर लटका मिला।

अमित गांव में रहकर ही खेती व घर की देखरेख करता था।

उसके पिता की लगभग छह वर्ष पूर्व खेत में काम करते समय जहरीले जीव के काटने से मौत हो गयी थी।

थाना मोहनगंज के प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।

भाषा सं आनन्द खारी

खारी